Bokaro: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रविवार को बोकारो में प्रवेश करेगी। इसे लेकर प्रशासनिक और राजनीतिक दल की तैयारियां पूरी हो चुकी है। यातायात को सुव्यवस्थित रखने एवं विधि-व्यवस्था के मद्देनजर प्रसाशन द्वारा बोकारो जिलान्तर्गत भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर 09.00 बजे से 04.00 बजे तक अलग व्यवस्था की गई है।
बताया जा रहा है कि तेलमच्चो से जोधाडीह मोड़ की ओर जाने वाले भारी वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। तेलगड़िया मोड़ से जोधाडीह मोड़ की ओर जाने वाले भारी वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। साथ ही चन्दनकियारी से जोधाडीह मोड़ की ओर जाने वाले भारी वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
पिण्ड्राजोरा से आई०टी०आई० मोड़ की ओर जाने वाले भारी वाहनों और आई०टी०आई० मोड़ से जोधाडीह मोड़ जाने वाली भारी वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। इसके अलावा आई०टी०आई० मोड़ से धर्मशाला मोड़, जोधाडीह मोड़ से महावीर चौक, धर्मशाला मोड़ से महावीर चौक होते हुए जोधाडीह मोड़ की ओर जाने वाली सभी प्रकार के चार पहिया-तीन पहिया वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
बताया जा रहा है कि धर्मशाला मोड़ से गरगा पुल चास की ओर जाने वाली वाहनों का परिचालन एक लेन में होगा। कोर्ट मोड़ से नयामोड़ की ओर जाने वाली सभी प्रकार के चार पहिया/तीन पहिया वाहनों का परिचालन एक लेन में होगा। उकरीद मोड़ से बालीडीह की ओर जाने वाली भारी वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा तथा छोटी वाहनों का परिचालन एक लेन में होगा।
बालीडीह से उकरीद मोड़ की ओर जाने वाली भारी वाहनों को बालीडीह टोल प्लाजा पर रोका जायेगा। बालीडीह टोल प्लाजा के आगे जरीडीह बाजार जाने वाला रास्ता में सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। जरीडीह फोरलेन चौक से जरीडीह बाजार जाने वाली सभी प्रकार के चार पहिया/तीन पहिया वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। बाँधडीह मोड़ से जरीडीह थाना की ओर जाने वाली सभी प्रकार के चार पहिया / तीन पहिया वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
संबंधित थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत वाहनों को निर्धारित समय एवं स्थल पर रोकना सुनिश्चित करने का आदेश है ।