Hindi News Politics

Nyay Yatra at Bokaro: ज़ायका रेस्टुरेंट के बाहर वैनिटी वैन में दो घंटे रहे राहुल गांधी पर नहीं आये सामने, कार्यकर्ता लगाते रहे नारा


Bokaro: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra ) रविवार को बोकारो पहुंची. हालांकि शहर में उन्होंने न किसी को सम्बोधित किया, ना ही उनकी गाड़ी कहीं रुकी, वह बस हाथ हिलाते निकल गए।

Click to follow in whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

चास और बोकारो शहर में उनकी गाड़ी कही भी नहीं रुकी। शहर के बाहर रामगढ़ जाने के क्रम में नेशनल हाईवे-23 के कसमार के दातुं पर राहुल गांधी (Rahul Ghandhi) एक ‘देहाती होटल’ चाय-पकोड़ी के दूकान पर रुके और चाय पी। दर्जनों स्थानों पर कार्यकर्ता बैनर, होर्डिंग्स, कटआउट हिलाकर राहुल गांधी का अभिवादन किया. कई जगह सड़क किनारे खड़े लोग राहुल गांधी को देखते ही उनके ऊपर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.

बोकारो शहर में गरगा ब्रिज के पास JTDC के जायका हैपनिंग में भी वे करीब दो घंटे विश्राम किये, लेकिन यहां भी राहुल गांधी अपनी वैनिटी वैन से नहीं उतरे. जायका हैपनिंग में राहुल गांधी और उनकी टीम के लिए स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई थी, लेकिन राहुल गांधी ने अपना दोपहर का भोजन वैनिटी वैन में ही मंगवाया.

हजारों पार्टी कार्यकर्ता (Congress) एक झलक पाने के लिए गेट पर खड़े थे, नारे लगते रहे, लेकिन राहुल गांधी बाहर नहीं आए, जिससे उन्हें देखने के लिए लंबे दुरी तये करके आए कई लोगों को निराशा भी हुई.

Video in Twitter: https://x.com/currentbokaro/status/1754157955371467238?s=20

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!