Bokaro: बोकारो इस्पात डिप्लोमा धारी कामगार यूनियन के प्रधान कार्यालय सेक्टर 4 जी में नवनियुक्त प्रतिनिधिगणों के सम्मान में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सह चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।
Click here to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
कार्यक्रम के दौरान यूनियन कके महामंत्री संदीप कुमार के द्वारा मुख्य अतिथि को बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में कार्यरत डिप्लोमा इंजीनियर्स के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया. इससे संबंधित एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमे बताया गया कि ( 1) एक मई 2017 को इस्पात मंत्रालय द्वारा एक directive जारी किया गया था. जिसमे सेल में कार्यरत डिप्लोमा इंजीनियर्स को जूनियर इंजीनियर पदनाम देने के लिए कहा गया था, जो अभी तक सेल में लागू नही हुआ।
सेल में 2008 से पहले डिप्लोमा होल्डर को S6 ग्रेड में जॉइन कराया जाता था, BSL में पहली बार 2010 में उसके बाद अभी तक डिप्लोमा होल्डर को S 3 ग्रेड में जॉइन कराया जा रहा है। ऑफिसर बनने की योग्यता S6 ग्रेड प्लस पांच वर्ष है जिसके कारण officer बनने के लिए मिनिमम 16 साल लग जाता है।
इसलिए बोकारो इस्पात डिप्लोमा धारी कामगार यूनियन ये मांग कर रहे हैं कि E-0 प्रोमोशन पालिसी में बदलाव करते हुए डिप्लोमा होल्डर को केवल S6 ग्रेड में जाते ही E-0 (ऑफिसर के एग्जाम) की Eligibility दी जाए। इन सभी विषयों पर अमर बाउरी ने सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम में BSL के सैंकड़ो डिप्लोमा होल्डर शामिल हुए।