Bokaro: स्वीप कोषांग द्वारा सोमवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चास में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षा स्वीप कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सह अपर नगर आयुक्त चास सौरव कुमार भुवनिया ने किया। मौके पर निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री ओम प्रकाश गुप्ता, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री धीरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।
Click here to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
स्वीप कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सह अपर नगर आयुक्त चास श्री सौरव कुमार भुवानिया ने अपने संबोधन में छात्राओं को कहा कि लोकतंत्र एक पेड़ है, तो मतदाता और मतदान इसकी जड़ें हैं। पेड़ तभी मजबूत होगा जब इसकी जड़ मजबूत होगी। विश्व में कई अग्रणी देशों में मताधिकार प्राप्त करने के लिये बहुत संघर्ष करने पड़े। विशेषकर महिलाओं को यह अधिकार अपेक्षाकृत काफी देर से मिला।
जबकि भारत में स्वतंत्रता के बाद 1950 में निर्वाचन आयोग के निर्माण के साथ ही महिला पुरुष सभी को बराबरी का मताधिकार मिल गया। यह भारत के संविधान निर्माताओं की सोच व दुदर्शिता को दिखाता है। हमें मताधिकार के महत्व को समझते हुए एक सजग व सतर्क मतदाता के रूप में लोकतंत्र की जड़ को सशक्त बनाने की दिशा में काम करना होगा।
उन्होंने छात्राओं से अपने अभिभावकों एवं आस – पास के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की बात कहीं। वहीं, सभी छात्राओं ने ऐसा करने के लिए सभी ने संकल्प भी लिया।
इस अवसर पर उपस्थित निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री ओम प्रकाश गुप्ता एवं जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री धीरेंद्र कुमार निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान केंद्रों पर मतदाताओं,महिला मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं को प्राप्त होने वाली सुविधाओं के संबंध में विस्तार से बताया।
मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक मो. नूर आलम खान, विद्यालय की वार्डन,शिक्षिका आदि उपस्थित थे।