Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में 11 हज़ार वाल्ट के लाइन में हुए फ़्लैश से बिजली का काम कर रहे एक ठेका मजदुर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्पॉट में अफरा तफरी मच गई।
Click here to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बताया जा रहा है कि घटना घोर लापरवाही की वजह से घटी है। बिजली का तार काटकर हटाने का काम कर रहे मजदूरों को इल्म नहीं था कि उनमे से एक तार में 11 हज़ार वोल्ट की बिजली दौड़ रही है। जिसके संपर्क में आते ही
जोरदार फ़्लैश हुआ और मजदूर बुरी तरह जल गया। बिना लाइन काटे 11 हज़ार वोल्ट के तारो के बीच किया जा रहा बिजली के काम, को लोग लापरवाही बता रहे है।
घायल राजन राय (45) को बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बीजीएच डॉक्टरों की टीम बर्न विभाग के हेड डॉ अनिन्दा मंडल के नेतृत्व में घायल मजदुर को बचाने में लगे हुए है।
BSL के चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन, मणिकांत धान ने बताया कि आज सुबह लगभग 11.30 बजे बीएसएल के डीएनडब्लू विभाग के एमएसडीएस-4 इकाई में मेसर्स हिन्द इलेक्ट्रिकल के कॉन्ट्रैक्ट वर्कर राजन राय, पुराने एवं वैसे केबुल जो इस्तेमाल में नहीं थे, उन्हें हटाने का कार्य कर रहे थे. इसी दौरान एक केबुल को काटने के क्रम में इलेक्ट्रिकल फ्लैश के कारण उन्हें बर्ण इंजूरी हुई. कामगार को बीजीएच में तुरन्त भर्ती कराया गया जहाँ उसकी हालत स्टेबल है. इस घटना में किसी और कामागर को चोट या बर्ण इंजूरी नहीं हुई है.