Bokaro: बोकारो में मिथिलांचलवासियों की प्रतिष्ठित संस्था मिथिला सांस्कृतिक परिषद का चुनाव रविवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। परिषद की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर मैथिलों ने जिस उत्साह के साथ मतदान में भाग लिया, वह एक प्रकार से लोकसभा चुनाव का पूर्वाभ्यास दिखा।
Click here to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
नगर के सेक्टर- 4ई में परिषद द्वारा संचालित मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल में मतदान के लिए दिनभर मतदाताओं की भीड़ उमड़ी रही। विद्यालय के सभागार में दो बूथ बनाए गए थे, जिसमें कुल 781 वोटरों ने परिषद के महासचिव तथा वित्त सचिव पद पर प्रत्याशी के चयन हेतु अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हुआ चुनाव
जिला प्रशासन की ओर से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी धनंजय कुमार गिरि, सहायक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, पथ अवर प्रमंडल, चास (बोकारो) तथा पुलिस बल की मौजूदगी के बीच मतदान सुबह 9.00 बजे शुरू हो गया। शुरुआत में तो इक्के-दुक्के वोटर आए, लेकिन लगभग 10.30 बजे के बाद वोटरों की तादाद बढ़ने लगी और देखते ही देखते उनकी लंबी कतार लग गई। मतदाता आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड आदि पहचान-पत्र लेकर आए तथा अपने पसंदीदा प्रत्याशी के समर्थन में मताधिकार का प्रयोग किया।
पीठासीन पदाधिकारी विजय कुमार झा (संयोजक), अनिमेष कुमार झा, डॉ. दुर्गानंद मिश्र, प्रो. जयराम झा, समरेंद्र झा व प्रमोद कुमार झा तथा पर्यवेक्षक डॉ. निकेत चौधरी ने प्रत्याशियों द्वारा उनकी ओर से रखे गए मतदान अभिकर्ताओं की उपस्थिति में विधिवत सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराया।
मतदान केंद्र के बाहर दिनभर गहमागहमी
मिथिला सांस्कृतिक परिषद के चुनाव के दौरान मतदान केंद्र के बाहर सुबह से गहमागहमी शुरू हो गई। मिथिला सांस्कृतिक परिषद, बोकारो के निर्वाचन में महासचिव तथा वित्त सचिव पद के लिए कुल छह उम्मीदवार चुनावी मैदान में खड़े थे। महासचिव के लिए अमरेंद्र कुमार झा, कृष्ण चंद्र झा तथा नीरज चौधरी, जबकि वित्त सचिव पद के लिए गंगेश कुमार पाठक, मिहिर मोहन ठाकुर और विनय कुमार झा उम्मीदवार के रूप में खड़े थे।
जीत के बाद का माहौल
मिथिला सांस्कृतिक परिषद की मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद संध्या 5.00 बजे से देर शाम तक मतपत्रों की गिनती चली। इसमें नीरज चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कृष्ण चन्द्र झा को 274 मतों के अंतर से परास्त किया। चौधरी को कुल 518 तथा झा को 244 मत मिले। जबकि, अमरेन्द्र कुमार झा को सिर्फ तीन वोट मिले। इसी प्रकार, वित्त सचिव पद पर मिहिर मोहन ठाकुर ने अपने सबसे करीबी प्रतिद्वंदी विनय कुमार झा को 298 मतों के भारी अंतर से हराया। मिहिर को कुल 510 और विनय को 212 वोट मिले। जबकि, इस पद के एक अन्य उम्मीदवार गंगेश कुमार पाठक ने 46 मत प्राप्त किया। विजयी रहे उम्मीदवारों को पीठासीन पदाधिकारियों, पर्यवेक्षक तथा मजिस्ट्रेट ने निर्वाचन प्रमाण-पत्र सौंपते हुए जीत की शुभकामनाएं दीं।
Bokaro: बीच सड़क पर मधुमक्खियों के झुंड ने मचाया आतंक, प्रभात खबर के मुकेश झा घायल