Bokaro: बसंत मेला को लेकर में बोकारो स्टील प्लांट (BSL) ने तैयारी शुरू कर दी है। पिछले बार की तरह इस बार भी बसंत मेला लाइब्रेरी मैदान सेक्टर-05 में लगाया जायेगा। पर इस बार यह तीन दिन के बजाये दो ही दिन का होगा। बताया गया कि यह मेला 16-17 मार्च को लगेगा।
Click here to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
इस बार के बसंत मेले में बीएसएल सहित जनरल व फूड के 100 से अधिक स्टॉल होंगे। प्लांट के अंदर व बाहर के कई विभाग मेला में स्टॉल लगाकर शहरवासियों को विभाग से संबंधित क्रियाकलापों की जानकारी देंगे। संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी मॉडल तैयार करने में जुट गये है।
मेला 16 मार्च को शाम चार बजे शुरू होगा। पिछले बार की तरह इस बार के मेले में भी रॉक बैंड का परफॉरमेंस होगा। बीएसएल ने लोकल रांची का बैंड बुक किया है।हालांकि बोकारो के लोगो को बसंत मेले को लेकर खासी उम्मीद रहती है, पर प्रबंधन इस बार कोई खास तड़क-भड़क करता नहीं दिख रहा।
स्टॉल बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। सूत्रों की माने तो बसंत मेले में सीमित स्टॉल प्राइवेट पार्टी के लिए उपलब्ध है, पर कोई खास इन्क्वायरी नहीं आ रही है। मेले को लेकर बीएसएल के वरीय अधिकारियों की टीम गठित की गयी है। ग्राउंड लेवल की विभिन्न जिम्मेदारियां सौंप दी गयी है।
बीएसएल प्रबंधन की ओर से सिटी सेंटर सेक्टर चार सहित शहर के विभिन्न सेक्टरों व चौक- चौराहे पर होर्डिंग, बैनर आदि लगाया दिया गया है।