Bokaro: शनिवार सवेरे फिर विस्थापित युवाओं का गुस्सा फूटा। नौकरी की मांग को लेकर सैकड़ो विस्थापित युवाओं ने बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (पर्सनल एंड एडमिनिस्ट्रेशन), राजन प्रसाद के सेक्टर 4 स्तिथ आवास का घेराव कर दिया। विस्थापित अपरेंटिस संघ (VPS) के बैनर तले विस्थापित अपनी मांगो को लेकर ईडी साहब के आवास के गेट पर बैठ गए और नारे लगाने लगे।
व्हाट्सप्प ज्वाइन करने के लिए इस दिए गए लिंक में क्लिक करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
Video:
विस्थापितों का यह आंदोलन पूर्व घोषित था, इसलिए बीएसएल प्रबंधन के गार्ड पहले से मुस्तैद थे। बीएसएल अधिकारियो की एक टीम भी मौके पर मौजूद थी, जिन्होंने काफी देर बाद समझा-बुझाया। जिसके बाद विस्थापित ईडी राजन प्रसाद के आवास से उठकर आंबेडकर चौक पहुंचे और वहां मीटिंग कर वापस चले गए।
विस्थापितों के अनुसार बीएसएल अधिकारियो द्वारा वार्ता की तारीख घोषित करने के बाद ही वह ईडी साहब के आवास से उठे। उनकी मांगो पर अगर BSL प्रबंधन आगे ध्यान नहीं देता, तो अब हमलोग उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। बता दें, इसके पूर्व विस्थापित युवाओं ने दो माह पूर्व 6 दिसंबर 2023 को सीजीएम बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के चीफ जेनेरल मैनेजर पर्सनल, हरी मोहन झा के सेक्टर 5 स्तिथ आवास का घेराव किया था।
विस्थापितों के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे युवाओ में अमज़द ने बताया कि बेरोजगारी से विस्थापित युवाओ की हालात ख़राब है। बीएसएल से अपरेंटिस ट्रेनिंग प्राप्त करने के बाद भी उनकी प्रबंधन नहीं सुन रहा है। पिछले सात साल से वह आंदोलनरत है पर बीएसएल प्रबंधन उनपर ध्यान नहीं दे रहा है। अपनी आवाज़ को पहुंचाने के लिए उन्होंने ईडी के आवास का घेराव किया।