Bokaro: ज़िले के बेरमो क्षेत्र में अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगो की मौत हो गई। वहीं आठ लोग घायल हो गए। हुई सड़क घटनाओं में तीन जैनामोड़-पेटरवार के बीच हुई।
Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
पहली घटना देर रात टांडबालोडी टोल प्लाजा के समीप हुई। यहां बाइक को टक्कर से न्यू शांति नगर की रहने वाली 57 वर्षीय महिला कल्याणी घोष (पति सुभाष घोष) गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सिटी थाना के एएसआइ उमेश सिंह ने बताया कि अस्पताल में इलाज के दौरान घायल महिला ने दम तोड़ दिया।
दूसरी घटना, जरीडीह थाना क्षेत्र जैनामोड़ पेटरवार मुख्य सड़क बकसपुरा गांव समीप हुई। यहां सड़क दुर्घटना में दंपती सहित एक अबोध बच्चा घायल हो गया। घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजवाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के’ बाद घायलों की गंभीर स्थिति की देखते हुए सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि चास स्थित होसिर निवासी मनोज कुमार प्रजापति पत्नी अर्चना देवी अपने आठ वर्षीय पुत्र रौनक कुमार के साथ अपने बाइक से बोकारो से बहादुरपुर की ओर जा रहा था कि निर्माणाधीन फोरलेन की कंपनी का फ्लाई ऐश का छाई उड़ने व बाइक सवार मनोज के आंखों में पड़ने के कारण उसका संतुलन बाइक से बिगड़ गया और वह सड़क पर ही गिर कर चोटिल हो गए।
तीसरी घटना, पेटरवार थाना इलाके के ओबरा गांव के निकट पेटरवार तेनुघाट मुख्य पथ पर दो बाइक की सीधी टक्कर में एक युवक की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि दुघर्टना में तीन युवक घायल हो गए। घटना सोमवार शाम करीब पांच बजे की है।
चौथी घटना, बेरमो थाना क्षेत्र के रामविलास उच्च विद्यालय के समीप की पुलिया के पास सोमवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे एक एंबुलेंस की टक्कर से बाइक संचार चंदन कुमार (18 वर्ष) को मौत हो गयी, जबकि बाइक पर सवार दीपक माधुरी तथा प्रिंस कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें ढोरो केंद्रीय अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद बोकारो रेफर कर दिया गया. एम्बुलेंस करगली से गोमिया की और जा रही थी, वहीं बाइक सवार तीन युवक बेरमो स्टेशन निवासी किजय माथुरी के पुत्र की शादी में शामिल होने अग्रसेन भवन फुसरो जा रहे थे.