Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के कोक ओवन विभाग में कार्यरत ठेका मजदूर अशोक कुमार महतो (40) की मौत कार्य के दौरान हो गई। मृतक ठेका मजदुर HEMS corporation का कर्मचारी था। वह बीएसएल के कोक ओवन विभाग मे कोल हैंडिलिंग में काम करता था।
Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बताया गया कि काम के दौरान महतो को असहज महसूस हुआ तो वह अपने रेस्ट रूम में आ गए और आराम करने लगे। थोड़ी देर बाद उसके कुछ सहयोगियों ने उन्हें बेहोश पाया। उनकी यह हालत देख वह आनन-फानन में उन्हें बीएसएल प्लांट के OHS में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन, बीएसएल, मणिकांत धान ने कहा
“बोकारो स्टील के कोक ओवन विभाग के कोल हैडलिंग एरिया में कार्यरत मेसर्स HEMS corporation के ठेका मजदूर अशोक कुमार महतो, उम्र लगभग 40 वर्ष, जेनरल शिफ्ट में थे . सम्भवत: तबियत ख़राब होने के कारण रेस्ट रूम में थे जहाँ उन्हें अचेतावस्था में पाया गया. उन्हें तुरंत प्लांट मेडिकल सेंटर ले जाया गया जहाँ जाँच के उपरांत चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया. यह दुर्घटना का मामला नहीं हैं. पोस्टमॉर्टम के उपरांत मौत के कारणों की पुष्टि होगी.”