Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त जाधव विजया नारायण राव की उपस्थिति में शुक्रवार को जिला प्रशासन एवं मैनेजमेंट एंड ईन्टरप्रेन्योरशिप एंड प्रोफेशनल स्किलस काउंसिल (MEPSC) संस्था के बीच मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MOU) हुआ।
Click here to join in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
एमओयू पर हस्ताक्षर उप विकास आयुक्त बोकारो संदीप कुमार एवं एमईपीएससी संस्था के बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर श्री एन. अहमद द्वारा किया गया। इसके तहत बोकारो जिला अंतर्गत प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से खनन प्रभावित क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केंद्रों के सेविका, सहायिकाओं को प्री स्कूल और डे केयर फैसिलिटेटर पर कौशल विकास को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
यह कार्यक्रम प्रारंभिक बचपन शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षण अधिगम प्रक्रिया के नए तरीकों को स्थापित करेगा। मौके पर डीपीओ राज कुमार शर्मा, डीएमएफटी के कर्मी आदि उपस्थित थे।