Hindi News Lok Sabha Elections 2024

Lok Sabha Elections 2024: ईवीएम पर लगेगी सभी उम्मीदवारों की फोटो, वोट डालने में नहीं होगी परेशानी


Bokaro: इस बार के लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को ईवीएम पर सभी प्रत्याशियों की तस्वीर भी दिखेगी। ईवीएम पर अबतक सिर्फ प्रत्याशी का नाम व उनके चुनाव चिन्ह अंकित होते थे। लेकिन इस बार के चुनाव में ईवीएम पर प्रत्याशियों की तस्वीर भी होगी।

Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त बोकारो जाधव विजया नारायण राव ने बताया कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर ईवीएम के साथ वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा। ईवीएम पर सभी प्रत्याशी की तस्वीर भी रहेगी।

चुनाव आयोग की नई व्यवस्था के तहत प्रत्येक ईवीएम में हर बटन के सामने प्रत्याशी की तस्वीर लगेगी। इस नई व्यवस्था से ऐसे मतदाताओं को वोट डालने में अब परेशानी नहीं होगी जो कम पढ़े-लिखे हैं तथा ईवीएम पर अंकित नाम को नहीं पढ़ पाते थे। मतदाता प्रत्याशी का फोटो देखकर उसके सामने बटन को दबाकर अपना वोट दे सकेंगे।

कण्ट्रोल रूम प्रारंभ-
बता दें, आदर्श आचार संहिता लागू करते हुए 24X7 कंट्रोल रूम कम्पोजिट कंट्रोल रूम में प्रारंभ हो गया है। लोकसभा चुनाव से संबंधित शिकायत-जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नं.- डायल 1950 सेवा शुरू की गई है। जो सुबह 9.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक कार्यरत रहेगी।

प्रत्याशियों को अपराधिक रिर्पोट देना अनिवार्य-
रात्रि 10 बजे से सुबह 06 बजे तक लाउडस्पीकर बैन है। मतदान के 48 घंटा पहले लाउडस्पीकर, चुनावी सभा, प्रसार-प्रचार पर रोक रहेगा। सभी उम्मीदवारों को हलफनामा (Affidavit) देना होगा। प्रत्याशियों को अपराधिक रिर्पोट (Criminal Antecedents) भी देना होगा। निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्घंन हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सी-विजिल (C-VIGIL) एप बनाया गया है। जिसके द्वारा प्राप्त शिकायत को 100 मिनट के अंदर समाधान किया जाएगा।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!