Bokaro : सिटी थाना पुलिस ने शनिवार को पॉकेटमार गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा है। यह लोग शहर में चलने वाले ट्रेकर- टेम्पो के पैसेंजर्स को अपना निशाना बनाते थे। उनके पर्स पर हाथ-साफ़ कर देते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से चुराए गए 4500 रूपये बरामद किये है।
पुलिस ने बताया की विद्यापति नगर, चास निवासी श्रीकांत मंडल बीजीएच से ईलाज कराकर टेम्पो से अपने घर वापस जा रहे थे। जैसे ही वह सेक्टर -12 मोड पहुँचे कि चार अज्ञात व्यक्ति इनके बगल में बैठ गये और हवाई अडडा मोड के पास इनके पाकेट से 4500 रूपये पाकेटमारी कर भागने लगे। इसी क्रम में टेम्पु पर सवार अन्य व्यक्ति की मदद से मंडल ने दौडाकर एक आरोपी को पकड़ा। जिसे पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस के द्वारा उससे उसका नाम पता पूछने पर वह अपना नाम राजन साई अमलाबाद निवासी बताया। वही भागने वाले आरोपियों का नाम शाहबाज साई और सुकुर साइ बताया। पुलिस ने राजन साई की जब तलाशी ली तो उसके जैकेट के उपर पाकेट में रखा 4500 रूपया बरामद किया। राजन के द्वारा दी गयी सुचना के आधार पर पुलिस की टीम द्वारा मोहाल बस्ती से पाकेटमार गरोह में शामिल शाहवाज साई एवं शुकुर साई को गिरफतार किया।
सिटी थाना प्रभारी, संतोष कुमार के अनुसार शेष बचे अभियुक्त को शीघ्र ही गिरफतार कर लिया जायेगा।
