Bokaro: बोकारो जनरल हॉस्पिटल (BGH) के स्त्री रोग और प्रसूति विभाग के परिसर में बीजीएच एवं झारखण्ड राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में परिवार कल्याण दिवस का आयोजन डॉ वर्षा घनेकर के मार्ग दशन में किया गया.
Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
कार्यक्रम का उद्घाटन बीजीएच के प्रभारी मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बी बी करुणामय ने किया. डॉ करुणामय ने कहा कि समयानुसार लोगों तक परिवार नियोजन के संसाधनों की जानकारी देना हमारा ध्येय और दायित्व है, और प्रत्येक माह के 21 तारीख को परिवार कल्याण दिवस का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में डॉ जया अग्रवाल परिवार नियोजन प्रभारी बी जी एच के द्वारा परिवार नियोजन के सभी संसाधनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी.
पी एस आई इंडिया के प्रबंधक मोहम्मद मंज़रूर रहमान ने परिवार नियोजन के मौजूदा क्रियाकलापों तथा आंकड़ों के बारे में एक प्रस्तुति के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी. बोकारो जनरल हॉस्पिटल के नर्सिंग स्कूल की छात्राओं ने पोस्टर तथा मॉडल्स के द्वारा परिवार नियोजन के उपलब्ध संसाधनों के उपयोगिता को दर्शाया.
कार्यक्रम का सञ्चालन स्त्री रोग और प्रसूति विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अनिमा केरकेट्टा के द्वारा किया गया. उन्होंने यह सन्देश भी दिया कि स्वस्थ एवं सुखमय जीवन के लिए प्रत्येक परिवार में परिवार नियोजन आवश्यक है क्योंकि सीमित परिवार में महिलाएं और बच्चों का लालन -पालन करना आसान होता है और पूरा परिवार खुशहाल रहता है.