Bokaro: बालीडीह थाना क्षेत्र के बियाडा औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार को अवैध विदेशी शराब मिनी फैक्ट्री उद्भेदन मामले में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जाधव विजया नारायण राव ने संबंधित पदाधिकारियों पर कार्रवाई शुरू कर दिया है।
Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
मामले में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सहायक उत्पाद आयुक्त बोकारो एवं बियाडा के सहायक विकास पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछा है। उन्हें निर्धारित समय में अपने लिखित जवाब को समर्पित करने को कहा है। जवाब संतोषजनक प्राप्त नहीं होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, संबंधित सर्वश्री कास्टोन टेक्नोलाजी लि. के मालिक को भी स्पष्टीकरण पूछते हुए 48 घंटें में जवाब उपलब्ध कराने को कहा गया है। प्लॉट का आवंटन PET PREFORMS इकाई स्थापित करने के लिए किया गया था, इसके आड़ में अवैध विदेशी शराब निर्माण फैक्ट्री का संचालन करना नियम के विरूद्ध और अपराध है। उक्त प्लॉट का आवंटन लाइसेंस रद करने की कार्रवाई की जाएगी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में आवंटित सभी औद्योगिक इकाईयों का भौतिक निरीक्षण किया जाएगा। इसके लिए 20 टीम गठित किया गया है। 15 अप्रैल तक सभी टीम फैक्ट्रियों का भौतिक निरीक्षण कर रिपोर्ट समर्पित करेगी।
इस दौरान गठित टीम सभी औद्योगिक इकाईयों की उपलब्ध वर्तमान भौतिक स्थिति/संचालन की स्थिति/रख-रखाव/सुरक्षा मानको का अनुपालन/प्रदूषण मानकों का अनुपालन आदि की भौतिक जांच करेगी। जांच में गड़बड़ी पाएं जाने पर संबंधित इकाईयों का प्लॉट का आवंटन रद करने की कार्रवाई की जाएगी।