Bokaro: सेल एससी – एसटी इम्प्लाईज फेडरेशन, बोकारो यूनिट ने अध्यक्ष शम्भु कुमार के नेतृत्व में सेक्टर- 4 स्थित अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर महाबली बाबा चौहरमल की जयंती मनाई।
Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बाबा चौहरमल के माल्यार्पण के उपरांत फेडरेशन के उपस्थित पदाधिकारियों ने उनके जीवन के संघर्षो पर प्रकाश डाला । शम्भु कुमार ने कहा कि बाबा चौहरमल सामंती दमन के विरुद्ध विद्रोह के प्रतीक थे। उन्होंने चाराडीह में सामन्तो द्वारा की गई आर्थिक नानाबन्दी का संगठन बना कर कड़ा मुकाबला किया और अपने लोगों को संकट से बचाया। वे चाराडीह में सामुहिक खेती-किसानी शुरू कर उस इलाके के लोगों की आर्थिक आवश्यकताओं की पूर्ति करते थे।
गियासुद्दीन मुहम्मद बिन तुगलक ने चौहरमल को 100 बिगहा खेती योग्य भूमि का भूमि-पट्टा दिया था जिस पर सामन्तो की नज़र गड़ी थी। चौहरमल ने सामन्तो के अत्याचार से लोहा लेने हेतु चाराडीह को युद्ध कला ज्ञान हासिल करने का प्रशिक्षण केंद्र बनाया था जिसमे वे अस्त्र संचालन का प्रशिक्षण देते थे।
उन्होने ये भी कहा कि महाबली चौहरमल पर बहुत कम ही लिखा गया है। जो भी लिखा गया है वह बौद्धिकता और वैज्ञानिकता से कोसों दूर है। मृत्यु 120 वर्ष की आयु में 01 नवम्बर 1433 को हुआ था।
इस अवसर पर करतार सामंत, महेंद्र राम, नाबानांदेश्वर हेम्ब्रम, संतोष कुमार, पंकज कुमार दास, लिलु सोरेन, दिलीप कुमार, बाबुल कुमार, देवेश टूडु, शिव बहादुर राम, राजेश कुमार, संजय पासवान, विजय राम, लक्ष्मण छोरा, संजय अंबेडकर, प्रेमनाथ, सिद्धार्थ सुमन, सनातन रजक, सुनील कुमार, संजय कुमार, दिनेश कुमार, अजित कुमार, संजय प्रभाकर, रवि टोप्पों, बाबुल कुमार, विजय कुमार दास, कृष्ण कुमार दास, प्रदीप मरणडी, पुर्व अध्यक्ष डॉo इंद्रादेव पासवान, सुनील रजक, लालू रजक, अशोक रजक,आदि मौजूद रहे। शम्भु कुमार (अध्यक्ष)एससी – एसटी इम्प्लाईज फेडरेशन,बोकारो यूनिट, निबंधन संख्या – 448