Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

Bokaro Steel Plant: गैस पाइपलाइन हादसे में ठेका मजदुर सहित 21 कर्मचारी बीजीएच अस्पताल में भर्ती


Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के हॉट स्ट्रिप मिल के पाइपलाइन में लगी आग से निकलें धुंए के गुब्बार से करीब 21 कर्मचारी प्रभावित हुए है। जिन्हें बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) में भर्ती कराया गया है।

बीजीएच द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि आज BSL संयंत्र में धुंए के संपर्क में आए कुछ ठेका मजदुर सहित 21 कर्मचारियों को निगरानी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी स्तिथि सामान्य हैं।

Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने बीजीएच अस्पताल में भर्ती कर्मियों से मुलाकात की और घटना की जानकारी ली। विधायक ने बताया कि हादसे के बाद बीएसएल कर्मियों को बीजीएच लेकर आया गया है। उन्हें ऑब्जरवेशन में रखा गया है। कई कर्मी बीजीएच में भर्ती है।

प्राप्त सूत्रों के अनुसार MICU में 5 और वार्ड तीन में 9 कर्मचारी और अन्य वार्डो में भर्ती हैं।

अस्पताल में इलाजरत कर्मियों से डीडीसी – सीएस ने की मुलाकात

उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर शनिवार को बीएसएल प्लांट में गैस रिसाव के बाद प्रभावित हुए कर्मियों से उप विकास आयुक्त संदीप कुमार, सिविल सर्जन डा. दिनेश कुमार ने बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) जाकर उनसे मुलाकात की। उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

उप विकास आयुक्त संदीप कुमार ने मौके पर प्रभावित कर्मियों से घटना के संबंध में जानकारी लिया। वहीं,चिकित्सा कर रहें चिकित्सकों से उनके उपचार की जानकारी ली। मौके पर सिविल सर्जन डा. दिनेश कुमार ने भी घायल कर्मी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। मौके पर जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय हो कि, आज सुबह बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) में गैस रिसाव हो गया था। इस घटना में कुल 26 कर्मी प्रभावित हुए हैं,सभी का उपचार बोकारो जनरल अस्पताल में चल रहा है। सभी का स्वास्थ्य सामान्य है,ऐतिहातन चिकित्सकों की निगरानी में सभी को रखा गया है।

शनिवार सवेरे बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के हॉट स्ट्रिप मिल में गैस पाइपलाइन से अचानक आग और धुआँ निकलने से गैस लीक का हल्ला हुआ और अफरा तफरी मच गई थी। मजदुर काम छोड़ कर भागने लगे। बोकारो स्टील प्लांट (BSL) का मेंन गेट खोल दिया गया है। जिससे कर्मचारी प्लांट से बाहर निकलें।

वहीं बीएसएल के प्रवक्ता मणिकांत धान ने बताया कि –

बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के मिक्स्ड गैस पाइप लाइन जिससे हॉट स्ट्रिप मिल के री हीटिंग फ़रनेस में गैस सप्लाई की जाती है, उसमें आज सुबह पहले से ही तय प्रोग्राम के अनुसार मेंटेनस का काम चल रहा था. पाइप लाइन बंद था और इसमें कोई गैस नहीं थी.

मेंटेनस के तहत वेल्डिंग से निकलने वाले चिंगारी से पाइप लाइन के अंदर जमा naptha, sulphur इत्यादि जो ज्वलनशील होता है, उसमें आग पकड़ ली और काफ़ी धुँवा निकल आया जो पाइप लाइन के माध्यम से हॉट स्ट्रिप मिल तक फ़ैल गया, इस कारण थोड़े समय के लिए अफरा तफरी हुई. आग बुझा दी गई है। हमारे वरीय अधिकारी साइट पर स्वयं हैं। कोई कर्मचारी हताहत नहीं हुआ है.

Bokaro Steel Plant: हॉट स्ट्रिप मिल में गैस पाइपलाइन में लगी आग और धुंए से अफरा तफरी, कर्मचारी मौके से भागे, प्लांट गेट खोला गया

DC Bokaro: बीएसएल प्लांट के गैस पाइपलाइन की घटना पर जिला प्रशासन अलर्ट, 2 कर्मी अस्पताल में भर्ती, रिपोर्ट तलब

 

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!