Bokaro: रांची में बर्ड फ्लू (Bird Flu) का केस मिलने के बाद, बोकारो का जिला प्रसाशन भी अलर्ट हो गया है। पशुपालन विभाग ने गुरुवार को जिला और प्रखंड लेवल पर रैपिड रिस्पांस टीम तैयार कर ली है। चार से पांच सदस्यीय यह टीम अपने-अपने इलाको से सैंपल कलेक्ट कर जाँच के लिए भेजेगी।
Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
असिस्टेंट डायरेक्टर, पोलट्री डॉ प्रवीण कुमार ने बताया कि बोकारो में फिलहाल कोई डरने वाली बात नहीं है। यहां बर्ड फ्लू का कोई भी केस अभी तक नहीं मिला है। एहतियात के तौर पर हमलोग सैंपलिंग कर रहे है। साथ ही सेक्टर 12 स्तिथ कुर्कुट केंद्र में साफ़-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव भी किया गया है।
पिछले साल इसी कुर्कुट केंद्र में बर्ड फ्लू से सैकड़ो मुर्गो की मौत हुई थी। इस बार यहां का प्रबंधन अलर्ट है। वर्तमान में इस केंद्र में 500 मुर्गे है। जिसमे 350 के करीब कड़कनाथ मुर्गे है। हर दिन 150 से 200 अंडो का उत्पादन हो रहा है। अभी तक सब सही है और हमलोग विशेष देखभाल कर रहे है।
जिला पशुपालन अधिकारी मनोज कुमार मनी ने बताया कि फिलहाल डरने जैसी कोई बात नहीं है। इस पर ध्यान रखा जा रहा है कि रांची के होटवार क्षेत्र से कोई मुर्गा सप्लाई ज़िले में न हो।
बता दें, रांची के एक सरकारी पोल्ट्री फार्म होटवार में 1,745 मुर्गियों सहित करीब 2,196 पक्षियों को मार दिया गया। इनके 1697 अंडे भी नष्ट कर दिए गए। अधिकारियों ने बताया कि इनके सैंपल में एच5एन1 की मौजूदगी पाई गई थी। यह एक प्रकार का एवियन इन्फ्लूएंजा ए वायरस है, जो पक्षियों में बीमारी का कारण बनता है।
प्रेस विज्ञप्ति संख्या – 350
=======================
जिले में बर्ड फ्लू को लेकर विभाग अलर्ट,नहीं कोई मामला
=======================
उपायुक्त के निर्देश पर जिला पशुपालन विभाग ने जिला एवं प्रखंड स्तरीय रेपिड रिस्पांस टीम/क्विक रिस्पांस टीम किया गठित
=======================क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र होटवार रांची में कुक्कुटों की मृत्यु का मामला प्रकाश में आने के बाद उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देश पर जिला पशुपालन विभाग की टीम अलर्ट मोड पर है। जिले में अब तक बर्ड फ्लू को लेकर कोई मामला सामने नहीं आया है। विभाग द्वारा इसकी कड़ी निगरानी की जा रही है।
जिला पशुपालन विभाग ने किसी भी स्थिति से निपटने को लेकर तैयारी कर ली है। विभाग द्वारा पशु चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की जिला एवं प्रखंड स्तरीय रेपिड रिस्पांस टीम (आर.आर.टीम) /क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) गठित कर लिया है। जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वार जिले के मुर्गी पालकों से अपील किया गया है कि अगर अचानक उनके यहां मुर्गियों/ कुक्कुट की अचानक मौत होती है,तो वह अविलंब इसकी सूचना जिला एवं प्रखंड स्तरीय आर आर टीम एवं क्यू आर टीम को दें।
जिला स्तरीय आरआर टीम/क्यू आर टीम में अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी (तेनुघाट) डा. विनय कुमार सिन्हा मोबाइल संख्या 9123494138, अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी *डा. पुष्पा कुमारी मोबाइल संख्या 8102771809, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी चास डा. अशोक कुमार मोबाइल संख्या 9973752779, पशुधन सहायक माडल अस्पताल चास श्री विनोद कुमार दास मोबाइल संख्या 9693440204 है। इन नंबरों पर जिले के पशुपालक किसी भी सहायता के लिए संपर्क कर सकते हैं।