Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) में मनाये जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत 28 अक्टूबर को बीएसएल के इस्पात भवन में “परचेज कॉन्ट्रैक्ट प्रोसीजर-2020” पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में बीएसएल के अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) वी के पाण्डेय मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे. कार्यशाला में महाप्रबंधक(सतर्कता) एवं एसीवीओ रंजन भारती, महाप्रबंधक(कॉन्ट्रैक्ट सेल- गैर संकार्य) बी पी वर्णवाल तथा बीएसएल एवं बीपीएससीएल के अधिकारी सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए उपस्थित थे.
कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि वी के पाण्डेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया तथा अधिकारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ भी दिलाई. अपने संबोधन में पाण्डेय ने पीसीपी (परचेज कॉन्ट्रैक्ट प्रोसीजर)-2020 के महत्व एवं क्रय प्रक्रिया में हुए नए डेवलपमेंट पर चर्चा की. महाप्रबंधक (सतर्कता) एवं एसीवीओ रंजन भारती ने अतिथियों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम की रूप रेखा पर प्रकाश डाला. कार्यशाला में उप महाप्रबंधक (एमटीआई-रांची) दिग्विजय सिंह रांची से ऑन लाइन जुड़कर उपस्थित अधिकारियों को पीसीपी-2020 के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया तथा पीसीपी-14 के प्रावधानों में हुए परिवर्तन के बारे में भी बताया.

