Hindi News Politics

Jairam Mahto Absconding: जयराम महतो के तीन समर्थको को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हो रही छापेमारी


Bokaro: बोकारो पुलिस ने जयराम महतो के फरार होने एवं उसको सहयोग करने के मामले में तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। साथ ही जयराम महतो समेत 11 लोगों पर बीएस सिटी थाने में नामजद और हजारों अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज की है।

गिरफ्तार होने वाले लोगों में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (JBKSS) के महासचिव फरजान खान, जेबीकेएसएस के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष रिजवान अंसारी और सदस्य संजय महतो है।

Click to join in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

बता दें कि गिरिडीह लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे एक स्वतंत्र उम्मीदवार, जयराम महतो, बुधवार को बोकारो समाहरणालय और आईटीआई मोड़ मैदान से पुलिस उपस्थिति के बावजूद गिरफ्तारी से बचने में कामयाब रहे।

सबसे पहले कलेक्ट्रेट भवन में अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद, जयराम महतो रांची पुलिस की गिरफ्तारी से सफलतापूर्वक बच गए। डीएसपी के नेतृत्व में रांची पुलिस जयराम महतो को दो साल पुराने 21 मार्च 2022 में नगड़ी थाने में दर्ज़ विधानसभा घेराव के एक मामले में गिरफ्तार करने आई थी।

बुधवार को जयराम महतो ने गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर जाधव विजय नारायण राव के समक्ष तीन सेट में अपना नामांकन पत्र जमा किया। नामांकन दाखिल कर समाहरणालय भवन से बाहर निकलने पर जब रांची पुलिस ने गिरफ्तार करने का प्रयास किया, तो बाहर खड़े उनके हज़ारो समर्थक उग्र हो गए।

स्तिथि को संभालने के लिए महतो को पुलिस ने आईआईटी मोड़ पर स्तिथ सभास्थल पर सम्बोधन करने का परमिशन दे दिया। जयराम महतो वहां पहुंचे, भाषण दिया और भीड़ का फायदा उठाते हुए नाटकीय अंदाज में भाग निकले। पुलिस उन्हें खोज रही है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!