गिरिडीह लोकसभा सीट में जहां एक तरफ एनडीए, इंडी गठबंधन और जयराम महतो जैसे दिग्गज उम्मदीवार खड़े है, वहीं 26 साल के अविवाहित बीटेक इंजीनियर शिवजी प्रसाद भी अपनी किस्मत आजमाने मैदान में उतरे है। उन्होंने आज गुरुवार को नामांकन किया।
शिवजी प्रसाद राइट टू रिकॉल पार्टी के कैंडिडेट है। उन्होंने 2023 में बीटेक कंप्यूटर साइंस सेंट्रल यूनिवर्सिटी हरयाणा से पास किया है। वह क्रेडिटसनप नामक प्राइवेट कंपनी में काम करते है। चुनाव लड़ने उतरे शिवजी प्रसाद के पास कुल 30 हज़ार रूपये उनके हाथ में है और 15,100 रूपये उनके बैंक में जमा है। कोई केस नहीं। कोई लोन नहीं।
Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बताया जा रहा है कि 06 गिरिडीह लोकसभा संसदीय क्षेत्र की अधिसूचना जारी होने के चौथे दिन गुरूवार को नाम निर्देशन के लिए कुल तीन लोगों ने नामांकन प्रपत्र लिया। जबकि, 02 उम्मीदवारों ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन प्रपत्र दाखिल किया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी बोकारो सह निर्वाची पदाधिकारी 06 गिरिडीह लोकसभा संसंदीय क्षेत्र विजया जाधव ने कहा कि चौथे दिन कुल तीन लोगों ने नामांकन प्रपत्र जिला नजारत शाखा से विधि सम्मत शुल्क भुगतान कर लिया। वहीं, 02 उम्मीदवारों क्रमशः राइट टु रिकॉल पार्टी के श्री शिवजी प्रसाद, पिता श्री रामाधार प्रसाद, क्वा. न. 403, मुराइडीह, पो. पोचारी, जिला धनबाद एवं पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) पार्टी के श्री प्रमोद राम, पिता श्री ठाकुर दास, ग्राम कटनियां, पो. औझाडीह, थाना टुण्डी, जिला धनबाद ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया।
आज (दिनांक 02.05.2024) को नामांकन प्रपत्र खरीदने वालों के नाम निम्न हैः-
श्री ईमाम सफी, पिता स्व. अलीजान अंसारी, ग्राम हसाद, पो. करमा, पीएस. कसमार, जिला बोकारो ।
श्री राकेश रोशन घोष, पिता स्व. अनादि नाथ घोष, ग्राम कोयरीडीह, पो. सोनारडीह, जिला धनबाद ।
श्री राजा हक, पिता श्री ऐनुल हक, पो. तोपचांची, जिला धनबाद।
उल्लेखनीय हो कि, 06 गिरिडीह लोकसभा संसदीय क्षेत्र में अब तक कुल 18 लोगों ने नामांकन प्रपत्र लिया है, जबकि कुल 05 लोगों ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया है।