Bokaro: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने…,सभी मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग ने #MainBhiElectionAmbassador का आयोजन करने का निर्णय लिया है।
स्वीप कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग/मंत्रिमंडल निर्वाचन झारखंड के निर्देशानुसार आगामी 07 मई को शाम 06 बजे से रात्रि 08 बजे के बीच सभी Social Media Handles पर #MainBhiElectionAmbassador Social Media Campaign संचालित किया जाना है।
Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
इस अभियान को सफल बनाने को लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जा रहा है। जिले के सभी विद्यालयों/महाविद्यालयों में क्विज प्रतियोगिता, पेंटिग प्रतियोगिता, स्थानीय और रीजनल भाषा में गाना तैयार करना, मतदाता प्रतिज्ञा शपथ आदि कार्यक्रमों को आयोजित किया जाएगा। अभियान को सफल बनाने में आप सबों की भूमिका अहम है। उन्होंने अभियान के संबंध में ज्यादा से ज्यादा प्रचार – प्रसार की बात कहीं।
मौके पर स्वीप कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह ने कहा कि #MainBhiElectionAmbassador लोकसभा आम चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। आमजन विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियों से संबंधित वीडियो एवं फोटो को दिनांक 07.05.2024 को शाम 06 बजे से रात्रि 08 बजे के बीच #MainBhiElectionAmbassador के साथ अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपलोड करेंगे एवं @ECISVEEP/@ceojharkhand/@election95291/@BokaroDc को टैग करेंगे।
स्वीप कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि आवश्यक सेवाओं की श्रेणी में शामिल मीडिया प्रतिनिधि जिन्होंने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने के लिए सहमति जताई थी। उनके मतदान को लेकर सुविधा केंद्र का निर्धारण पोस्टल बैलेट एवं पीडीबल्यूडी कोषांग द्वारा कर दिया गया है। आगामी 18 से 21 मई के बीच पूर्वाह्न 09.30 बजे से शाम 05 बजे तक वह संयुक्त श्रम भवन सभागार कैम्प-2 बोकारो में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं।
मौके पर विभिन्न प्रिंट एवं ईलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि, स्वीप कोषांग के कर्मीगण आदि उपस्थित थे।