Report by S P Ranjan
Bokaro: शहर के सिटी सेंटर से पथरकट्टा चौक तक रोड किनारे बने ‘ग्रीन कॉरिडोर’ को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। टाउनशिप के नक़्शे पर इंगित इस ग्रीन कॉरिडोर को फिर से हरा-भरा करने की बीएसएल द्वारा मुहीम चलाई जा रही है।
Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (पीएंडए) राजन प्रसाद, सीजीएम टाउनशिप कुंदन कुमार के आदेश पर सिक्योरिटी विभाग के हेड अलोक चावला की टीम ने जेसीबी चलाकर इस ग्रीन कॉरिडोर को अतिक्रमण मुक्त कर दिया। बीएसएल के अनुसार यह ग्रीन कॉरिडोर सिटी सेंटर के क्लासिक होटल से शुरू होकर पथरकट्टा चौक तक सड़क के दोनों तरफ स्तिथ है।
बताया जा रहा है कि इस ग्रीन कॉरिडोर के सड़क के बोकारो मॉल वाले साइड में उतना अतिक्रमण नहीं है और काफी पेड़ लगे हुए है, पर सिटी सेंटर से वंदना (जय जवान पेट्रोल पंप) के सामने तक इस कॉरिडोर को लोगो ने कब्ज़ा कर रखा है। अवैध कब्ज़ा करने वालो में अधिकतर कार गराज वाले है। जिनको सिक्योरिटी के अधिकारी कर्नल शेखावत के नेतृत्च में अभियान चलाकर शुक्रवार को हटा दिया गया।
बीएसएल के चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन मणिकांत धान ने कहा कि सड़क के एक तरफ अभियान चलाकर अतिक्रमण हटा दिया गया है। इस जमीन के पैच में ट्रेन्चिंग का काम किया जा रहा है, जिसके बाद फेंसिंग कर वृहद् पैमाने में पौधरोपण किया जायेगा। इस साल बरसात के मौसम में इस ग्रीन कॉरिडोर में 1 लाख से अधिक पेड़ लगाने का लक्ष्य प्रबंधन ने रखा है।