Bokaro: जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कोषांग द्वारा लगातार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता समागम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला स्तरीय पदाधिकारीगण, विभिन्न प्रखंडों से स्वास्थ्य विभाग के कर्मी, काफी संख्या में शहरवासी आदि शामिल हुए।
मौके पर निर्वाचन कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त (DDC) संदीप कुमार, स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी प्रभाष दत्ता, कंचन कुमारी आदि उपस्थित थे। Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
अपने संबोधन में निर्वाचन कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त संदीप कुमार ने कहा कि लोकतंत्र का महपर्व सामने हैं, आगामी 25 मई 2024 को बोकारो जिले में मतदान होना है। हम सभी स्वयं मतदान करेंगे और दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शहरी उदासीनता के कारण जिले का मतदान प्रतिशत संतोषजनक नहीं है। लेकिन, इस बार ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर मतदान प्रतिशत को बढ़ाएंगे।
उन्होंने सभी को मतदान करने का प्रतिज्ञा दिलाया। कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सभी उपस्थित ने उक्त बातों को दोहराया।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री ओम प्रकाश गुप्ता एवं स्वीप के नोडल पदाधिकारी श्री प्रभाष दत्ता ने कहा कि देश के हर नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए, क्योंकि यह संविधान द्वारा दिया गया वह अधिकार है। जहां हर एक व्यक्ति अपना मनपसंद प्रतिनिधि चुन सकता हैं, हमें जात, पात और धर्म से ऊपर उठकर मतदान करना चाहिए। लोकतंत्र को मजबूत बनाना हर देशवासी का कर्तव्य है। द्वय पदाधिकारियों ने कई सलोग्न के माध्यम से मतदान करने का संदेश दिया।
इस अवसर पर मतदाता जागरूकता को लेकर बोकारो स्टील सिटी क्षेत्र में काफी संख्या में लोगों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। शहर के विभिन्न इलाकों में भ्रमण कर नारों के साथ मतदान दिवस के दिन मतदान करने का संदेश दिया।
मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी श्री सुरेश तिर्की, जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. मनोज मणि, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जगरनाथ लोहरा, डीआरसीएचओ डा. सेलिना टुडू , एमओआइसी चास डा. अनिल कुमार, डा. श्रैया, डाय अरविंद , डा. राहुल, डा. बीना, डा. बी के सिंह, परियोजना पदाधिकारी मनीकांत समेत काफी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
उधर, जिले के विभिन्न प्रखंडों में भी मतदाता जागरूकता को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए गये। इस क्रम में स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाला गया। मतदान करने का विभिन्न सलोग्न के माध्यम से संदेश दिया।