Bokaro: लोक सभा चुनाव को लेकर बढ़ी हुई राजनितिक सरगर्मी के बीच, बुधवार को धनबाद के भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो द्वारा फिर धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य विद्यासागर गिरि ने बाघमारा विधायक ढुलू महतो द्वारा उन्हें फोन पर धमकी देने का आरोप लगाया है।
इधर से पूछने पर ढुलू महतो ने ऐसे किसी मामले की जानकारी होने से ही इंकार कर दिया। उन्होंने कहां उन्हें कुछ पता ही नहीं है, उन्हें बिना मतलब के फ़साया जा रहा है। यह आरोप साफ़-साफ़ बेबुनियाद है। उन्होंने न किसी को फ़ोन किया न ही धमकाया है। ऐसी कोई बात हुई ही नहीं है। इस घटना के बारे में वह पहली बार सुन रहे है।
शिकायतकर्ता विद्यासागर गिरी द्वारा दर्ज़ की गई ऑनलाइन शिकायत में उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि आज सुबह 7:05 बजे फोन कर ढुलू महतो ने चुनाव के बाद उन्हें देख लेने के धमकी दी है। रिपोर्ट लिखे जाने तक इस मामले में FIR दर्ज़ नहीं हुई है। प्रसाशनिक अधिकारी भी ऐसे किसी मामले के दर्ज़ होने से इंकार किया है। शिकायत ऑनलाइन दर्ज़ कराइ गई है।
Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
विद्यासागर गिरी ने झारखंड सरकार के डीजीपी ,झारखंड राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, धनबाद संसदीय क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी तथा सेक्टर 12 थाना के प्रभारी पदाधिकारी को संबोधित अपने पत्र में कहा है कि वे एटक और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा इंडिया गठबंधन के समर्थन में चुनाव अभियान चलाने और बोकारो के साथियों को मार्गदर्शन और नेतृत्व करते हुए भाजपा के खिलाफ कल एक बयान देने के मुद्दों पर टेलीफोन करके धमकी दिया है।