Bokaro: नया मोड़ बस पड़ाव में नियमित साफ-सफाई नहीं होने, कूड़े-कचरों का अंबार लगे होने का मामला प्रकाश में आने के बाद शुक्रवार को उपायुक्त विजया जाधव ने मामले में संज्ञान लिया।
उन्होंने अपर नगर आयुक्त (एएमसी) चास सौरव कुमार भुवानिया को नया मोड़ बस पड़ाव में लगे कचरे के अंबार को अविलंब हटाने/साफ-सफाई का निर्देश दिया।
जिस पर एएमसी चास ने बीएसएल प्रबंधन से त्वरित संपर्क कर नया मोड़ बस पड़ाव में पड़े कूड़े – कचरों को अविलंब हटाने को कहा। जिसके बाद बस पड़ाव में पड़े गंदगी को हटाया गया। एएमसी चास ने बीएसएल प्रबंधन को नया मोड़ चास में यात्री सुविधाओं को भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया।