Bokaro: भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडल धनबाद के नव निर्वाचित सांसद ढुलू महतो से मिलकर बीएसएल (BSL) के कर्मचारियो और ठेका मजदूरो से संबन्धित अनसुलझे मुद्दो पर हस्ताक्षेप करने का निवेदन किया। उन्होने ढुलू महतो को ज्ञापन सौपा और अनुरोध किया कि वह अपने स्तर से या फिर इस्पात मंत्री के स्तर से बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के इन मुद्दो को सुलझाएं।
प्रेम सिंह महामंत्री के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने बीएसएल में गुप्त मतदान से यूनियन का चुनाव करवाने, कर्मचारियो का 39 महीने का बकाया एरियर दिलवाने, बीएसएल में कर्मचारियो के लिए इंटरनल सर्क्युलर के माध्यम से योग्यतानुसार प्रमोशन देने, बीजीएच में मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल की तरह कर्मचारियो को सुविधा देने, ठेका मजदूरो का मेडिकल जांच के नाम पर छटनी रोकने और मिनिमम वेजेस दिलवाने जैसे मुद्दो को प्रमुखता से रखा।
ढुलू महतो ने कहा कि धनबाद का सांसद होने के नाते ये उनका दायित्व है कि वह बीएसएल के कर्मचारियो और ठेका मजदूरो के समस्यों का समाधान करें और इसके लिए जिनसे भी बात करना होगा और जो भी करना होगा वह अवश्य करेंगे। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में सुरेन्द्र महतो, मुकेश कुमार, सत्यनारायन ठाकुर, सुशील कुमार सिंह, अशोक शर्मा, कमलेश कुमार, अमित सिन्हा, अरुण कुमार और अमित गिरि उपस्थित रहे।