Bokaro: बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र के विकास नगर के पास गरगा नदी पर बने भर्रा पुल पर सोमवार को दो भैंसों की मौत को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे। भीड़ द्वारा लिए गए पथराव में चास अंचलाधिकारी दिवाकर दुबे और डीएसपी सिटी आलोक रंजन समेत कई पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार बोकारो में अवैध बिजली कनेक्शन के कारण दो भैंसों की मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने इसकी सूचना दूसरे पक्ष को दी। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई और स्थिति मारपीट तक पहुंच गई। इतना ही नहीं पथराव भी किया गया। दो भैंसों की मौत को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए।
एसपी बोकारो पूज्य प्रकाश ने बताया कि दो भैंसों की मौत के बाद दोनों पक्षों में विवाद उत्पन्न हो गया। इसी के चलते पथराव हुआ। पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है। Click here to see Video: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x