Bokaro: समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी ने मंगलवार को आधारभूत संरचना एवं राजस्व की समीक्षा बैठक की। मौके पर डीपीएलआर मेनका, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अशोक कुमार, डीसीएलआर चास प्रभाष दत्ता, विभिन्न एजेंसियों-कंपनियों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी ने आधारभूत संरचना एवं राजस्व की पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों एवं संबंधित विभाग/अंचलों द्वारा उसके अनुपालन की प्रगति की क्रमवार समीक्षा की। उन्होंने ज्यादातर मामलों में धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए सभी अंचलधिकारियों को विभिन्न एजेंसी/कोल कंपनियों से भूमि संबंधित कार्यों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया।
उन्होंने भूमि सत्यापन/भूमि सीमांकन एवं अधिग्रहित भूमियों का दाखिल – खारिज कार्य के निपटारे में अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया। सभी अंचलाधिकारियों को नियमित बैठक कर एजेंसी/कोल कंपनियों से जरूरी दस्तावेज/आवेदन आदि प्राप्त कर मामलों का निष्पादन का निर्देश दिया।
अपर समाहर्ता ने बैठक में उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो को भी उनके अंतर्गत आने वाले अंचलों से संबंधित मामलों की नियमित समीक्षा कर कार्य में प्रगति लाने को कहा। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो ने पिछले दिनों की बैठक कर सभी मुद्दों पर जरूरी निर्देश अंचलाधिकारियों को देने की बात कहीं। अपर समाहर्ता ने समीक्षा बैठक में कुल 86 एजेंडों पर प्रगति की समीक्षा की। जिसमें बी एंड के एरिया सीसीएल का 23 मामला, सीसीएल ढ़ोरी के 06 मामला, सीसीएल रजरप्पा का 01 मामला, सीसीएल कोटरे बसंतपुर पंचमो का 02 मामला, ट्रांसमिशन लाइन का 06 मामला, रेलवे का 03 मामला, ओएनजीसी का 28 मामला, बीएसएल का 08 मामला, डीवीसी का 04 मामला, एनएचएआइ का 02 मामला, आरसीडी का 01 एवं बीसीसीएल बरोरा का 02 मामला शामिल था।