Bokaro: गुरुवार को विस्थापितों ने फिर से बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के एडीएम और एचआरडी के सामने प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया। प्रदर्शन के दौरान, विस्थापितों ने एडीएम बिल्डिंग में प्रवेश करने की कोशिश की, लेकिन वहां खड़े सीआईएसएफ जवानों ने उन्हें रोक दिया। इस दौरान हल्की झड़प भी हुई, जिसके बाद विस्थापित वहीं धरने पर बैठ गए। Video नीचे:
पूर्व घोषणा के अनुसार, विस्थापित अप्रेंटिस यूनियन ने बीएसएल एडीएम बिल्डिंग और एचआरडी का मुख्य द्वार को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने के लिए वहां पहुंचे थे। सुचना मिलने पर बीडीओ चास मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले को शांत कराने के लिए बीएसएल प्रबंधन और विस्थापितों के बीच वार्ता करवाई, जो सकारात्मक रही। Click to join Whatsapp:
https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
इस मामले में बीएसएल के प्रवक्ता ने बताया कि वार्ता के बाद विस्थापितों का आंदोलन समाप्त हो गया और एडीएम गेट पर जाम हटा लिया गया। वार्ता के दौरान प्रबंधन ने विस्थापितों को आश्वासन दिया है कि एक माह के अंदर उनके पिछले वर्ष की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
प्रदर्शन करने वाले विस्थापितों ने अपनी मांग बताते हुए कहा कि करीब 1500 विस्थापित युवाओ को बीएसएल द्वारा अप्रेंटिसशिप कराया गया है। पर उन्हें रोजगार नहीं दिया गया। इसलिए हमलोग मांग करते है कि शुक्रवार को होने वाले स्किल टेस्ट को तुरंत रोका जाए। जब तक 1500 विस्थापित अप्रेंटिस को रोजगार नहीं दिया जाता, तब तक यहां कोई भर्ती संबंधित कार्य नहीं होने दिया जाएगा।
Click Video : https://www.facebook.com/share/v/XPPmE2js4TfyYbUp/
इस प्रदर्शन में शामिल विस्थापित अप्रेंटिसों में से प्रमुख नाम हैं: सुनील कुमार, सुलेंद्र कुमार, सुभाष कुमार, नितीश कुमार, किशन कुमार, हीरालाल महतो, ओमप्रकाश, संकेत कुमार, वसीम, दुर्गा चरण महतो, जानकी महतो, विकास, धरनी वाला, रिंकी कुमारी, अनीता कुमारी, और शबाना संगीता। Click to join Whatsapp:
https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x