Bokaro: बरसात का मौसम आते ही बोकारो स्टील टाउनशिप के सेक्टरों में छज्जा, प्लास्टर, सीढ़ियां आदि गिरने की घटनाएं सामने आने लगती हैं। पिछले 24 घंटे में दो ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिसमें बीएसएल आवास में प्लास्टर और सीढ़ी का पूरा छज्जा टूटकर नीचे गिर गया। इन घटनाओं में एक व्यक्ति घायल हो गया जिसे बीजीएच में भर्ती कराया गया है। बीएसएल (BSL) क्वार्टरों में रहने वाले लोग इस तरह की बढ़ती घटनाओं से दहशत में हैं।
सेक्टर 6 सी में बीएसएल कर्मचारी घायल
पहली घटना सेक्टर 6-सी में बीएसएल कर्मचारी के आवास पर हुई। बाथरूम की छत का प्लास्टर टूटकर बीएसएल कर्मचारी के सिर पर गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। ईटीएल विभाग के कर्मचारी सत्यपाल फिलहाल बीजीएच में भर्ती है और उनका इलाज चल रहा है। इस घटना से अन्य कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। उनकी मांग है कि बीएसएल जर्जर आवासों की तत्काल मरम्मत करायें।
तेज आवाज के साथ सीढ़ी का छज्जा गिरा दूसरी घटना सेक्टर 8 डी क्वार्टर नंबर 3229-3234 में हुई जब ब्लॉक की सीढ़ी का पूरा स्ट्रक्चर तेज आवाज के साथ गिर गया। क्वार्टर में रहने वाली रिटायर्ड बीएसएल कर्मचारी कुमुद शर्मा ने बताया कि यह घटना रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे की है। बारिश के दौरान बहुत तेज आवाज हुई और सीढ़ियों का पूरा ढांचा ढह गया। आवाज और कंपन इतना तेज था कि वह सभी लोग डर गए। ऊपरी मंजिल पर रहने वाले लोग बाहर भागे। गनीमत रही कि प्रांगण में कोई नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने आठ महीने पहले बीएसएल से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके कारण आज पूरा ढांचा गिर गया।