S P Ranjan|Bokaro
Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के नगर प्रशासन विभाग के आदेश पर आवास आवंटन एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने बुधवार को शहर में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया. प्राप्त शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बीएसएल की टीम ने बहुचर्चित मंटू मंडल द्वारा सेक्टर तीन स्थित अपने आवास के सामने बनाए गए गैरेज को तोड़ दिया. इस दौरान थोड़ी धक्का-मुक्की भी हुई। बीएसएल की टीम ने मंटू मंडल को अतिक्रमण कर दोबारा गैरेज नहीं बनाने की हिदायत भी दी है. See Video- https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
सुरक्षा और आवास विभाग का संयुक्त अभियान
बीएसएल की टीम का नेतृत्व सुरक्षा डीजीएम आरके शेखावत एवं आवास आवंटन की शशि सिंह कर रहे थे. शेखावत ने बताया कि बीएसएल के आवास आवंटन विभाग को मंटू मंडल द्वारा अतिक्रमण किए जाने की शिकायतें मिल रही थीं. इस पर कार्रवाई करते हुए आज उनके द्वारा अतिक्रमण कर बनाए जा रहे गैरेज को ध्वस्त कर दिया गया है. यह गैरेज बच्चों के खेल मैदान में बनाया जा रहा था. See Video- https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
अवैध निर्माण पर कड़ी कार्रवाई
हालांकि मंटू मंडल ने बीएसएल की टीम से कहा कि वे स्वयं गैरेज हटा रहे हैं, लेकिन बीएसएल की टीम ने उनकी एक नहीं सुनी और उसे तोड़ दिया. आरके शेखावत ने बताया कि टीम ने आज उकरीद मोड़ के पास अवैध रूप से लगाए जा रहे मेले को भी हटाया तथा आजादनगर के आहारटोला में अवैध निर्माण को भी ध्वस्त किया है। See Video- https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
सेल-बीएसएल की नई रणनीति
बताया जा रहा है कि सेल-बीएसएल (SAIL-BSL) प्रबंधन अतिक्रमण हटाने को लेकर अपनी रणनीति में बदलाव कर रहा है। सेल के शीर्ष प्रबंधन ने संबंधित विभाग को शहर के उन लोगों को चिन्हित करने को कहा है जो अवैध निर्माण, अवैध कब्जा, बिजली चोरी आदि में अधिक सक्रिय हैं। साथ ही उनके संरक्षकों के नाम भी देने को कहा है जो उनकी पैरवी करते हैं। ताकि वे केंद्र सरकार, राज्य सरकार और जिला प्रशासन को सूचित कर कानूनी कार्रवाई कर सकें।
See Video- https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x