Bokaro: शनिवार को मतदाता सूची द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसएसआर) 2024 के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) विजया जाधव ने भवन-स्थल परिवर्तन को लेकर प्रस्तावित विभिन्न नये मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। मौके पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी शालिनी खालखो, जिला नजारत उप समाहर्ता वंदना शेजवलकर आदि उपस्थित थे। इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) सह अन्य अधिकारियों ने चीरा-चास स्थित आशियाना फेज 04, सुल्तान नगर, सेक्टर छह समीप स्थित मालती लक्जरी रेसिडेंसी, बारी कापरेटिव स्थित अभिनंदन सामुदायिक भवन आदि का निरीक्षण किया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) ने चीरा-चास स्थित आशियाना फेज 04, सुल्तान नगर, सेक्टर छह समीप स्थित मालती लक्जरी रेसिडेंसी, बाड़ी कापरेटिव स्थित अभिनंदन सामुदायिक भवन आदि पहुंची। जहां प्राप्त फार्म 06, 07 एवं 08 की जानकारी संबंधित बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) एवं बीएलओ सुपरवाइजर से प्राप्त किया, बीएलओ पंजी की जानकारी ली।
उन्होंने प्रस्तावित मतदान केंद्र को लेकर संबंधित मतदाताओं से संवाद किया। छूटे हुए एवं 01.07.2024 को 18 वर्ष पूरा करने वाले युवक – युवतियों को नाम मतदाता सूची में दर्ज करने को लेकर आवेदन जमा करने, दूसरे मतदान केंद्र से प्रस्तावित मतदान केंद्र में नाम स्थांतरित करने, मतदाता सूची में नाम त्रुटि के सुधार के लिए आवेदन करने का अपील किया। मौके पर सहायक निर्वाची निबंधन पदाधिकारी को बचे हुए शेष दिनों में ज्यादा से ज्यादा इसका प्रचार-प्रसार करने एवं आवेदन प्राप्त करने के लिए माइकिंग कराने का निर्देश दिया।
इस दौरान मालती रेसिडेंसी क्षेत्र के बीएलओ निरा देवी, बबीता देवी एवं अप्पू द्वारा बीएलओ रजिस्टर, डोर टू डोर सत्यापन स्टिकर, आइडी कार्ड एवं एएसडी सूची नहीं प्रस्तुत करने पर नाराजगी व्यक्त की।
डीईओ ने घर – घर जाकर सत्यापन कार्य का किया सुपर चेकिंग
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) ने मतदाता सूची द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसएसआर) 2024 को लेकर बीएलओ द्वारा किए जा रहे हाउस टू हाउस सर्वे का सुपर चेकिंग किया। उन्होंने बाड़ी कापरेटिव/तेतुलिया के विभिन्न मतदान केंद्रों के घर – घर जाकर पुनरीक्षण कार्य का सत्यापन किया।
बूथ लेवल आफिसर एवं बीएलओ सुपरवाइजर से प्राप्त प्रपत्रों की जानकारी ली। मतदाताओं से संवाद किया। आन स्पाट कई मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज करने, मतदाता सूची में दर्ज नाम में त्रुटि के सुधार के लिए प्रपत्र दिलाया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) ने घरों के बाहर चस्पा की गई स्टीकर का भी जायजा लेकर हस्ताक्षर किया।