Hindi News

Bokaro में नये 9 ब्लैक स्पाट चिन्हित, निजी विद्यालयों को सप्ताह में एक दिन रोड सेफ्टी डे करना होगा घोषित


Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बुधवार को उपायुक्त विजया जाधव ने जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति का बैठक किया। मौके पर पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश, अपर नगर आयुक्त अनंत कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर व अन्य उपस्थित थे।

बैठक में उपायुक्त विजया जाधव ने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की क्रमवार समीक्षा की। जिला परिवहन पदाधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में दिए निर्देशों का अनुपालन किया गया है। जिले में ज्यादातर सड़क दर्घटनाएं राष्ट्रीय राज्य मार्ग 23 एवं 32 पर हो रही है। कहा कि वर्ष 21-22-23 के धार पर जिले में नये 09 ब्लैक स्पाट (43 मोड़, बाड़ी कापरेटिव मोड़, चरगी वैली, दांतू, आइटीआइ मोड़ से सीआरपीएफ कैंप मोड़, जोधाडीह मोड़ से सोलगाडीह तालाब तक, खुटरी, उतसारा एवं कांड्रा) चिन्हित किया गया है। 

उपायुक्त ने इन ब्लैक स्पाट का संयुक्त जांच करते हुए संबंधित एजेंसी को स्पीड ब्रेकर बनाने, साइनेज लगाने एवं ब्लिंकर लगाने का निर्देश दिया। बैठक क्रम में उपायुक्त ने पिछले तीन माह में परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा की गई कार्रवाई, ई चालान के संबंध में समीक्षा की। इस क्रम में उन्होंने टोटो चालकों के लाइसेंस की जांच करने का निर्देश दिया। कहा कि इसे अभियान मोड में करें।

पार्किंग स्थलों को करें चिन्हित

उपायुक्त ने चास नगर निगम क्षेत्र में बेतरतीब तरीके से लगाए गए वाहनों को लेकर चिंता जताई। कहा कि कई बार इसके कारण भी दुर्घटनाएं होती है। इसलिए संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी- नगर निगम एवं परिवहन विभाग संयुक्त रूप से पार्किंग स्थल चिन्हित करें।

नियमित चलाएं वाहन जांच अभियान, करें कार्रवाई

परिवहन विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन नहीं करने वाले दो पहिया, तीन पहिया एवं बड़े वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने का उपायुक्त ने निर्देश दिया। जिला परिवहन पदाधिकारी को नियमित रूप से जांच अभियान चलाने व नियम के तहत कार्रवाई करने को कहा।

आयोजित करें जागरूकता कार्यक्रम

उपायुक्त ने जिले के स्मार्ट क्लास वाले सरकारी विद्यालयों एवं निजी विद्यालयों में सप्ताह में एक दिन रोड सेफ्टी डे घोषित कर सड़क सुरक्षा से संबंधित आडियो – विजुअल क्लिप संचालित करने, बच्चों को प्रतियोगिता के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने को कहा। अगली बैठक में इसका कैलेंडर प्रस्तुत करने को कहा।

हाई मास्क लाइट टावर का करें अधिष्ठापन

बैठक में उपायुक्त ने चास नगर निगम एवं बीएसएल प्रबंधन को शहरी क्षेत्रों के महत्वपूर्ण स्थानों पर हाई मास्क लाइट टावर का अधिष्ठापन करने को लेकर कार्रवाई का निर्देश दिया। बैठक में बीएसएल प्रबंधन की ओर से कोई उपस्थित नहीं रहने को लेकर उपायुक्त ने नाराजगी जताई, उन्होंने इसको लेकर डीटीओ को कारणपृछा का निर्देश दिया।

बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी ने वाहन जांच, उत्पाद विभाग एवं पुलिस विभाग (यातायात) द्वारा वाहन जांच से वसूले गए जुर्माना राशि की जानकारी समिति को दी। बैठक में पुलिस विभाग द्वारा सड़क दुर्घटना में घायलों का ब्लड एनालाइजर रिपोर्ट प्राप्त होने में परेशानी की बात कहीं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसकी व्यवस्था नहीं कि जाती है, इस पर उपायुक्त ने विभाग को इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

मौके पर सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, उत्पाद सदर निरीक्षक संजीत देव, ट्रैफिक पुलिस निरीक्षक, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, ग्रामीण कार्य, राष्ट्रीय राज्यमार्ग, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!