Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के कई महाप्रबंधकों (GM) की धड़कनें बढ़ी हुई हैं. वे अपने काम पर ध्यान दे भी पा रहे हैं और नहीं भी. वजह मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) की प्रोन्नति की सूची जारी होनेवाली है. कयासों और कोशिशों का दौर जारी है. पिछले साल की तुलना में इस बार सीटें कम हैं और मुकाबला कड़ा है. अधिकतर विभाग में कर्मियों के बीच साहब के प्रमोशन को लेकर चर्चा जोरो पर है.
सीजीएम के चयन में सेल प्रबंधन की कड़ी मशक्कत: सीटें कम, दावेदार ज्यादा
सेल (SAIL) सूत्रों कि माने तो सेल प्रबंधन इसी महीने किसी भी दिन सूची जारी कर सकता है. लोगों को उम्मीद है कि शनिवार को सूची जारी हो जायेगी. सेल के अन्य इकाइयों की तरह बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में सीजीएम पद के लिए जीएम के साक्षात्कार ख़त्म हो चुके है. बीएसएल में माइंस और बीजीएच भी शामिल हैं. Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
BSL में 10% उम्मीदवारों को मिलेगा प्रमोशन
सेल के बोकारो इस्पात संयंत्र में माइंस, कोयलरी, बीजीएच मिलाकर करीब 350 जीएम है। जिनमे करीब 100 जीएम को शॉर्टलिस्ट कर इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। इनमे से 10 % को ही सीजीएम में प्रमोट किये जाने की बात कही जा रही है। साक्षात्कार पैनल में बैठे ईडी और प्रभारी निदेशक ने अपनी राय सेल कॉरपोरेट को भेज दी है. इस पर विचार-विमर्श चल रहा है. वरीय अधिकारी कुछ भी बताने से कतरा रहे है. Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
लंबे समय वालो और शानदार प्रदर्शन वाले अधिकारियों के बीच प्रतिस्पर्धा
सेल प्रबंधन को सीजीएम पद के लिए अभ्यर्थियों के चयन में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. उत्पादन, प्रदर्शन, मोटिवेशन के साथ-साथ होने वाली प्रतिक्रिया पर ध्यान दिया जा रहा है। इस दौड़ में कई ऐसे जीएम भी हैं, जिनका प्रमोशन 7-8 साल से रुका हुआ है. कई ऐसे अधिकारी भी हैं, जिनका प्रदर्शन ‘outstanding’ है और वे बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं. अधिकांश जीएम का इंटरव्यू भी अच्छा गया है. इन सबके बीच बीएसएल प्लांट का हर विभाग इस बात का इंतजार कर रहा है कि कितने लोगों को सीजीएम के पद पर प्रमोशन मिलेगा. प्रमोशन के साथ ही कइयों को दूसरे यूनिट में तबादला होने की भी प्रबल संभावना है.
Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x