Hindi News

DC Bokaro: आरटीई नामांकन में विद्यालय की आनाकानी पर अभिभावक तुरंत करें शिकायत, प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा


Bokaro: बुधवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त विजया जाधव ने शिक्षा, कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, कल्याण आदि विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति कार्य की समीक्षा की।

आरटीई के तहत नामांकन की जानकारी 
इस क्रम में उन्होंने शिक्षा विभाग अंतर्गत शिक्षा के अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत नामांकन से संबंधित जानकारी जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) अतुल कुमार चौबे से ली। डीएसई ने बताया कि आरटीई के तहत जिले के बच्चों का नामांकन के लिए चिन्हित किया गया है। प्रथम चरण में बच्चों को संबंधित विद्यालयों में नामंकन के लिए अभिभावकों एवं विद्यालय को निर्देशित किया है। इस पर उपायुक्त ने अभिभावकों से अपील किया कि आरटीई के तहत अगर कोई विद्यालय चिन्हित बच्चों का नामांकन नहीं ले रहा है या कोई परेशानी है, तो वह उसकी शिकायत जिला प्रशासन को करें। जिला प्रशासन इन बच्चों के नामांकन में अभिभावकों का सहयोग करेगी।

शिक्षकों की काउंसलिंग की तैयारी
शिक्षकों के काउंसलिंग को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। समीक्षा क्रम में डीएसई ने बताया कि शिक्षकों की काउंसलिंग एसबीएस चास विद्यालय में गुरुवार से होगा। इसको लेकर प्राथमिक शिक्षा निदेशक द्वारा दिए गए मार्ग दर्शन के अनुरूप कर ली गई है। संबंधित शिक्षक अपने सभी शैक्षणिक/प्रशैणिक मूल प्रमाण पत्र के साथ काउंसलिंग अवधि (पूर्वाह्न 10 से अपराह्न 05 बजे तक) निर्धारित स्थल पर पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की स्थिति
सामाजिक सुरक्षा कोषांग की समीक्षा क्रम में राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) की जानकारी ली। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री पियूष ने बताया कि जिले के सभी 11 परियोजनाओं एवं शहरी क्षेत्र को योजना का फार्म उपलब्ध करा दिया गया है। आवेदकों के बीच फार्म का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने प्रतिदिन इसकी मानीटरिंग करते हुए कितना फार्म वितरण हुआ उसका प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया।

साइकिल वितरण योजना की प्रगति
कल्याण विभाग द्वारा स्कूली छात्रों को वितरित किए जा रहें साइकिल वितरण के प्रगति का समीक्षा किया। उपायुक्त ने प्रखंडवार योजना का लक्ष्य एवं अब तक साइकिल वितरण की जानकारी ली। जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि जिले में योजना का लक्ष्य 17,978 है, जिसमें 09,952 छात्र – छात्राओं के बीच साइकिल वितरण कर दिया गया है, शेष छात्रों का वितरण कार्य जारी है। साइकिल एसेंबल कार्य धीमी गति से हो रहा है, इस पर उपायुक्त ने संबंधित एजेंसी को कार्य में तेजी लाते हुए वितरण कार्य को सभी बीडीओ/सीओ को पूरा करने का निर्देश दिया। वहीं, वित्तीय वर्ष 2024 – 25 में सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 08 में अध्ययनरत छात्रों की कोटिवार सूची जिला को समर्पित करने का निर्देश दिया।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!