Bokaro: बोकारो स्टील सामूहीक दुर्घटना बीमा वर्ष 2024- 25 के बीमा व्याप्ति के लिए निविदा प्रक्रिया अपनाई गयी थी जिसमें मेसर्स रिलायंस जेनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का दर सबसे कम होने से बीमा पॉलिसी के लिए करार किया गया। प्रत्येक कर्मचारी के लिए वार्षिक बीमा प्रीमियम रूपये 2390/- ( दो हजार तीन सौ नब्बे रूपये मात्र) है। इस संबंध में दिनांक 27 जुलाई 2024 को ही समिति द्वारा सर्कुलर जारी कर दिया गया है। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बीमा अवधि के बीच कम्पनी में नियुक्त नये कर्मचारीयों एवं अन्य इस्पात संयंत्र से स्थानान्तरित कर्मचारियों से यथानुपात प्रीमियम राशि की कटौती के बाद वे सामूहिक दुर्घटना बीमा की सदस्यता के पात्र होंगे। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बोकारो इस्पात संयंत्र सहित बीएसएल के अधीन माइंस एवं कोलयरीज में कार्यरत (ऑन रोल) कर्मचारी एवं अधिकारी इस योजना का लाभ ले सकते है। जिन कर्मचारियों द्वारा गत वर्षों / अवधियों में इस योजना से ऑप्ट आउट का आवेदन दिया गया था, वह आवेदन इस वर्ष के योजना के लिये मान्य नहीं होगा। यदि कोई कर्मचारी/ सदस्य इस योजना का लाभ नहीं लेना चाहते है, तो 10 अगस्त 2024 तक आवेदन समिति द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार दे सकते है। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
अगर किसी कर्मचारी का दुर्घटना से स्थाई पूर्ण अपंगता होती है,तो दुर्घटना की सूचना दुर्घटना उपरांत बीजीएच या सरकारी अस्पताल द्वारा चिकित्सा अशक्तता प्रमाण पत्र प्राप्त होने के 25 दिनों के अंदर तथा किसी कर्मचारी की दुर्घटना से मृत्यु होने के 25 दिनों के अंदर समिति के सचिव को लिखित रूप में विभागीय अधिकारी द्वारा अग्रसारित करवाने के पश्चात् विभागीय डाक या ईमेल द्वारा दिया जा सकता है। विस्तृत जानकरी हेतु सर्कुलर को बोकारो स्टील प्लांट के इंट्रानेट पर अपलोड करा दिया गया है। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x