Bokaro : स्टील ऑथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (सेल) की अध्यक्ष, सोमा मंडल बोकारो दोपहर करीब 2.30 बजे पहुंची। दिल्ली में घने कुहासे के कारण फ्लाइट के टेक ऑफ करने में करीब चार घंटे विलम्ब हुआ। सेल के चार्टेड प्लेन से पहुंची सोमा मंडल का स्वागत एयरपोर्ट में जिस गर्मजोशी और उत्साह के साथ अधिकारियों ने किया वैसा आमतौर पर बहुत कम दिखने मिलता है। सेल अध्यक्ष भी काफी खुश दिख रही थी। महिला गार्ड्स ने चेयरमैन को बोकारो निवास में गार्ड ऑफ़ ओनर दिया।
बोकारो स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और जो भी आला अधिकारी सेल अध्यक्ष के आगमन पर मौजूद थे सब के सब ड्रेस कोड में थे। डायरेक्टर इंचार्ज भी आज कुछ अलग नजर आ रहे थे। प्लेन से उतरते ही अधिकारियों ने चेयरमैन को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया। वहां से सीधे, सेल अध्यक्ष बोकारो निवास गई और फिर बोकारो स्टील प्लांट के दौरे पर निकल गयी। आइये फोटो के माध्यम से देखते है कैसा रहा सेल चेयरमैन सोमा मंडल का बोकारो स्टील प्लांट के दौरे का पहला दिन:
बोकारो एयरपोर्ट में चार्टेड प्लेन से उतरती सेल अध्यक्ष सोमा मंडल.बोकारो हवाई अड्डे पर सेल अध्यक्ष का स्वागत बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश, अधिशासी निदेशकगण समेत अन्य वरीय अधिकारियों ने किया.सेल अध्यक्ष सोमा मंडल अपने दो दिवसीय दौरे पर 11 फरवरी को अपराहन बोकारो पहुंची. एयरपोर्ट में अधिकारियों के साथ एयरपोर्ट से बाहर जाती सेल चेयरमैन.बोकारो निवास में सेल अध्यक्षबोकारो निवास परिसर में सेल अध्यक्ष को सीआईएसएफ की बोकारो इकाई द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.गार्ड ऑफ़ ओनर लेते काफी खुश दिख रही सेल अध्यक्षअपने दौरे के क्रम में सेल अध्यक्ष ने संयंत्र के विभिन्न इकाइयों कोक ओवन एवं बीपीपी, आरएमएचपी, ब्लास्ट फर्नेस-2, एसएमएस # न्यू, हॉट स्ट्रिप मिल तथा सीआरएम-3 आदि का अवलोकन कर अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की.सेल अध्यक्ष ने अधिकारियों व कर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें कार्यस्थल पर सुरक्षा को सर्वोपरि बताया, साथ ही उपकरणों का नियमानुसार मेंटेनेंस, लागत नियंत्रण पर ध्यान देने, इस्पात बाजार के वर्तमान अनुकूल अवसरों का अधिकाधिक लाभ उठाने और पूरे मनोयोग से काम करने का सन्देश दिया. सेल अध्यक्ष ने बीएसएल के विभिन्न शॉप्स के बेहतर हाउस कीपिंग की भी सराहना की.सेल अध्यक्ष के साथ सेल के निदेशक (तकनीकी, परियोजनाएं तथा रॉ मैटेरियल्स) हरिनंद राय भी बोकारो आये हुए है.सेल अध्यक्ष ने खास तौर पर महिला कर्मियों से की बात, पूछा प्लांट का हाल.ब्लास्ट फर्नेस के कंट्रोल रूम में विचार विमर्श करती सेल अध्यक्ष.फर्नेस के अंदर झांक कर प्रोडक्शन देखती सेल अध्यक्ष.सेल अध्यक्ष का अभिवादन करते बीएसएल कर्मी.सेल चेयरमैन जिस भी यूनिट में गई, कर्मियों से बात की, उनकी समस्याए सुनी और प्लांट के प्रोडक्शन परफॉरमेंस को बनाये रखने के लिए मोटीवेट किया .चार्ट के माध्यम से प्रोडक्शन के बारे में जानकारी लेते सेल चेयरमैन.प्रोडक्शन के बारीकियों को समझती सेल अध्यक्ष.
Excellent
Excellent work