Hindi News

Bokaro: 01 सितंबर से 18 वर्ष से ऊपर के इन 6 श्रेणियों के लोगों को लगाया जाएगा जीवनरक्षक टीका


Bokaro: राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय टीबी फोरम की चतुर्थ बैठक आज समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें बताया गया कि जिले सहित सभी पंचायतों में वयस्क (एडल्ट) बीसीजी टीकाकरण अभियान की शुरुआत आगामी 01 सितंबर, 2024 से प्रारंभ किया जाएगा।

बैठक में उप विकास आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने कहा कि अपने ग्राम व पंचायत को टीबी मुक्त करने हेतु सभी की भागीदारी सुनिश्चित करें। इसके लिए सभी संभावित टीबी मरीजों की जांच सुनिश्चित करें। साथ ही चिन्हित टीबी रोगियों का संपूर्ण उपचार तथा पोषण सहायता उपलब्ध कराए।

उप विकास आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने कहा कि पंचायत के सक्षम लोगों को निश्चय मित्र बनाकर टीवी रोगियों को पोषण किट, जांच व रोजगार से जुड़ी सहायता उपलब्ध कराए। साथ ही प्रत्येक माह टीवी मुक्त पंचायत हेतु बैठक कर लोगों को जागरूक करें।

जिला यक्ष्मा पदाधिकारी एस. एम. ज़फरुल्लाह ने बताया कि घर-घर सर्वे के उपरांत चिन्हांकित किए गए सभी नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा, जिसमे आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर सर्वे कर पात्र वयस्कों की जानकारी एकत्रित की गई है।

वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान के तहत बीसीजी का टीका 18 वर्ष से अधिक आयु के 6 श्रेणियों के व्यक्तियों को लगाया जाएगा। इसमें जिन व्यक्तियों को पूर्व में टीबी हुई हो, टीबी मरीजों के सम्पर्क में रहने वाले व्यक्तियों, 60 वर्ष और उससे अधिक के बुजुर्ग, कुपोषित वयस्क, धूम्रपान करने वाले व्यक्ति और मधुमेह के मरीजों को उनकी सहमति उपरांत बीसीजी टीका लगाया जाएगा।

बैठक में डॉ सेलिना टुडु, डॉ अरविंद कुमार, डॉ अनिल कुमार झा, सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!