Hindi News Politics

हेमंत सरकार पर भाजपा का हमला: झारखंड में जंगल राज और लूट का राज कायम


Bokaro: कोडरमा के पूर्व सांसद और परिवर्तन यात्रा के उत्तरी छोटानागपुर प्रभारी रविन्द्र राय ने बोकारो परिसदन में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि भाजपा ने झारखंड राज्य का गठन बड़े सपनों के साथ किया था। लेकिन वर्तमान हेमंत सरकार के शासन में राज्य में जंगल राज जैसी स्थिति है। उन्होंने कहा कि झारखंड में हेमंत सरकार के आने के बाद से लूट का राज्य बन गया है, और अपराधियों को सरकार से संरक्षण मिल रहा है।

जनता को झामुमो सरकार से मुक्ति दिलाने का संकल्प

रविन्द्र राय ने कहा कि राज्य में उग्रवाद फिर से पनप रहा है और सरकार का नियंत्रण खत्म हो गया है। उन्होंने बताया कि भाजपा की परिवर्तन यात्रा का मुख्य उद्देश्य झारखंड को इस जंगल राज और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कुशासन से मुक्ति दिलाना है। उन्होंने जनता से अपील की कि आगामी चुनावों में डबल इंजन वाली सरकार को समर्थन दें।

चुनाव से पहले झूठे वादे

पूर्व सांसद ने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन ने सत्ता में आने से पहले कई वादे किए थे, लेकिन न तो बेरोजगारी दूर हुई और न ही युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिला। चुनाव के करीब आते ही, सरकार जनता को लुभाने के लिए योजनाओं की बाढ़ ला रही है। भाजपा का दावा है कि परिवर्तन यात्रा को मिल रहे जनसमर्थन से स्पष्ट है कि झारखंड में फिर से भाजपा की सरकार बनना तय है।

#JharkhandPolitics #HemantSoren #BJPParivartanYatra #RavindraRai #DoubleEngineGovt #BokaroNews #JMM #JharkhandElections #BJP #JharkhandNews

 

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!