Hindi News

Bokaro: प्रशासन ने दुर्गा पूजा पंडालों के जांच के लिए जारी किए चेकलिस्ट, DC ने दिए भौतिक निरीक्षण के आदेश


Bokaro: आगामी दुर्गा पूजा/दशहरा को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त श्रीमती विजय जाधव ने विभिन्न प्रखंडों में प्रतिनियुक्त निरीक्षी पदाधिकारियों को विभिन्न पूजा पंडाल का भौतिक निरीक्षण करने एवं पूजा समिति सदस्यों के साथ बैठक कर जिला से उपलब्ध कराएं गए चेक लिस्ट की जांच करने एवं विवरणी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान जांच दल के द्वारा पंडाल के निरीक्षण से संबंधित चेक लिस्ट निम्न हैं। जांच क्रम में निरीक्षी पदाधिकारी को इन बातों का ध्यान रखना है :-

– पण्डाल की ऊंचाई (फीट में लगभग)

– पंडाल की दूरी किसी मकान या संस्थान से।

– पंडाल की दूरी गैस गोदाम / ट्रांसफार्मर / रेलवे लाईन/हाई टेशन से

– क्या पंडाल को बनाने में नायलान एवं सिंथेटिक कपड़ों या उपयोग किया गया है? (यदि हां तो निदेश दें)

– पंडाल में प्रवेश/निकास के लिए अलग-अलग रास्ते बनाये गये है अथवा नहीं? (यदि नहीं तो निदेश दें)

– मुख्य सड़क से कितनी दूरी छोड़कर पंडाल बनाया गया है।

– आपातकालीन स्थिति में निवास के लिए अलग व्यवस्था की गई है अथवा नहीं ? (यदि नहीं तो निदेश दें)

– पंडाल के पीछे सफाई एवं सुरक्षा की व्यवस्था की गई है अथवा नहीं ?

– बिजली की वायरिंग सुरक्षात्मक तरीके से की गई है अथवा नहीं?

– विद्युत संचरण की व्यवस्ता सुरक्षित है अथवा नहीं?

– पंडाल के निकट अथवा पंडाल में ज्वलनशील पदार्थों को एकत्रित तो नहीं किया गया है? (यदि हो तो अविलंब थाना को सूचित करते हुए निदेश दें)

– पंडाल के अंदर अथवा निकट अग्निशमन यंत्र, पानी एवं बालू को व्यवरथा है अथवा नहीं? (यदि नहीं है तो थाना को सूचित करते हुए निदेश दें)

– पूजा समिति के द्वारा फायर स्टेशन से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किया गया है अथवा नहीं?

– प्राथमिक उपचार की व्यवस्था है अथवा नहीं? (यदि नहीं है तो सुनिश्चित कराएं)

– लाउडस्पीयर द्वारा खोया-पाया एवं अन्य जानकारी उपलब्ध कराने हेतु अलग से व्यवस्था है अथवा नहीं ?

– पंडाल में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था है अथवा नहीं (अगर है वो कितनी संख्या में यदि नहीं तो लगाने हेतु निदेश दें)

– पंडाल के बाहर पंडाल के पदाधिकारी एवं प्रशासनिक पदाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी तथा आपातकालीन सेवा के लिए मोबाईल नंबर को दर्शाया गया है अथवा नहीं।

– पूजा समिति के द्वारा कितनी संख्या में स्वयंसेवक नियुक्त किया गया है ?

– नियुक्त किये गये स्वयं सेवकों को समिति द्वारा परिचय पत्र निर्गत किया गया है अथवा नहीं ?

– महिलाओं एवं बच्चों के लिए दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है अथवा नहीं ?

– पूजा पंडालों के लिए कितने जनरेटर की व्यवस्था है?

– पंडाल से कितनी दूरी पर जेनरेटर रखा गया है ?

– पंडाल के निकट श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था है अथवा नहीं ।

– क्या सत्यापन के दौरान कोई विशेष सूचना प्राप्त है (यदि हां तो अवगत करावे)

– पंडाल के बगल में अथवा पीछे कोई चूल्हा अथवा हवन कुंड तो सटाकर नहीं रखा गया है ?

– पूजा समिति द्वारा मार्ग में अस्थायी गेट से आवागमन एवं मूर्ति विसर्जन हेतु उसकी ऊंचाई कम से कम 18 फीट क्लियर रखी गई है अथवा नहीं ?

– बिजली तार के नजदीक से पंडाल आदि का निर्माण तो नहीं किया गया है यदि हां तो सुरक्षा हेतु बिजली तार पर क्या उपाय किए गए हैं ?

– विसर्जन की तिथि समय एवं मार्ग क्या निर्धारित है मार्ग में कोई विवाद तो नहीं है ?

– विसर्जन स्थल का नाम क्या है ?


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!