Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

बोकारो में सतर्कता आयुक्त का दौरा, BSL का निरीक्षण


Bokaro: केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC), भारत सरकार के सतर्कता आयुक्त ए एस राजीव शनिवार को बोकारो पहुंचे। उनके साथ सेल के मुख्य सतर्कता अधिकारी एस एन गुप्ता भी उपस्थित थे। बोकारो निवास में सतर्कता आयुक्त को सीआईएसएफ के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया, जिसके बाद उनका बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के विभिन्न हिस्सों का दौरा शुरू हुआ।

बीएसएल के मॉडल कक्ष का दौरा
अपने दौरे के दौरान, राजीव ने बीएसएल के इस्पात भवन स्थित मॉडल कक्ष का दौरा किया, जहां उन्हें प्लांट के लेआउट और उत्पादन प्रक्रिया की जानकारी दी गई। इस अवसर पर बीएसएल के निदेशक प्रभारी, बीरेंद्र कुमार तिवारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

प्रमुख शॉप्स का निरीक्षण
सतर्कता आयुक्त और श्री गुप्ता ने बोकारो स्टील प्लांट के कोक ओवन, ब्लास्ट फर्नेस, एसएमएस-II, सीसीएस, हॉट स्ट्रिप मिल और कोल्ड रोलिंग मिल-III का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने उत्पादन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात
अपराह्न बोकारो से प्रस्थान करने से पहले, राजीव ने बोकारो निवास में बीएसएल के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान गुप्ता ने बीएसएल और एसआरयू के सतर्कता विभाग के अधिकारियों से अलग बैठक की।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!