Hindi News

मनोज स्वर्गियारी बने Bokaro के नए एसपी 


Bokaro: झारखंड सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की अधिसूचना के अनुसार, धनबाद के रेल पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी (Manoj Swargiary) का स्थानांतरण कर उन्हें बोकारो का नया पुलिस अधीक्षक (SP) नियुक्त किया गया है। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

यह आदेश 15 अक्टूबर 2024 को जारी किया गया। स्वर्गियारी, जो 2018 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (भा.पु.से.) अधिकारी हैं, अगले आदेश तक बोकारो में एसपी का पदभार संभालेंगे। बोकारो के एसपी पूज्य प्रकाश को पुलिस मुख्यालय, रांची में योगदान देने का आदेश जारी हुआ है। बता दें, बीतें कुछ दिनों से धनबाद के ग्रामीण एसपी बोकारो के प्रभार में थे।

बताया जा रहा है कि मनोज स्वर्गियारी ने 2016 में यूपीएससी परीक्षा में 1058वीं रैंक हासिल की और पहली बार भारतीय रेलवे ट्रैफिक सेवा (IRTS) में योगदान दिया था। वह 2009 में साइंस स्ट्रीम से क्लास 12 के फर्स्ट रैंक टॉपर थे। उनकी शिक्षा IIT गुवाहाटी से इंजीनियरिंग में हुई, जिसके बाद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की। फिर से प्रयास करने पर, वे भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में चयनित हुए, और अब उन्हें बोकारो का एसपी नियुक्त किया गया है।

बोकारो जिले के नए एसपी मनोज स्वर्गियारी ने पदभार ग्रहण किया

Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

 

 

#ManojSwargiyari #BokaroSP #JharkhandPolice #IPSOfficer #UPSCSuccess #IITGraduate #RailSPTransfer #BokaroNews   #मनोजस्वर्गियारी #बोकारोएसपी #झारखंडपुलिस #आईपीएसअधिकारी #यूपीएससीसफलता #आईआईटीग्रेजुएट #रेलएसपीस्थानांतरण #बोकारोखबर


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!