Hindi News

Bokaro: मजदूर मिट्टी में दबा, ग्रामीणों ने बचाई जान


Bokaro: जिले के चीरा चास थाना क्षेत्र के तलगड़िया मोड़ के पास गैस पाइपलाइन की खुदाई के दौरान चंदनकियारी निवासी मजदूर लालटू महतो मिट्टी में दब गया। घटना के समय जेसीबी चालक और ठेकेदार मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों को जब इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद महतो को मिट्टी से बाहर निकाला। मजदूर पूरी तरह सुरक्षित हैं। 

चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि लापरवाही की जांच की जा रही है और अगर किसी की लापरवाही से ऐसा हुआ है तो कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों के अनुसार, चीरा चास क्षेत्र में गैस पाइपलाइन के लिए खुदाई का कार्य जारी था। इसी दौरान मजदूर मिट्टी खोदने में लगे थे, जब अचानक मिट्टी कटने से गड्ढे में काम कर रहे मजदूर पर मिट्टी गिर गई। अधिक मिट्टी गिरने के कारण मजदूर गहरे में चला गया। इस खतरनाक स्थिति को देखकर जेसीबी ड्राइवर और ठेकेदार मौके से भाग गए।

ग्रामीणों ने एकजुट होकर मजदूर की मदद की। उन्होंने जेसीबी ड्राइवर को पकड़कर वापस लाया और फिर दोबारा मिट्टी हटाने का कार्य शुरू किया। काफी मेहनत के बाद मजदूर को सुरक्षित निकाला गया।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!