Hindi News Politics

पूर्व मंत्री उमाकांत रजक का आजसू से इस्तीफा, NDA गठबंधन को झटका


Bokaro: झारखंड के पूर्व मंत्री उमाकांत रजक ने आजसू पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। यह कदम उन्होंने झारखंड विधानसभा चुनाव के नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू होने से चार दिन पहले उठाया, जिससे NDA गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। चंदनक्यारी विधानसभा का चुनाव अब और भी रोचक हो गया है, क्योंकि बीजेपी और आजसू के बीच सीट शेयरिंग को लेकर लंबे समय से चले आ रहे विवाद का भी अंत हो गया है। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

झामुमो में शामिल होने…  

उमाकांत रजक ने शुक्रवार को आजसू पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया। शुक्रवार सवेरे उमाकांत रजक करीब 70 गाड़ियों के काफिला के साथ झामुमो में शामिल होने के रांची निकल चुके है। उमाकांत रजक ने अपने समर्थकों से आगामी चुनाव की तैयारियों में तेजी लाने का आह्वान किया। नामांकन प्रक्रिया 22 नवंबर से शुरू होकर 29 नवंबर तक चलेगी।

चंदनक्यारी सीट पर चुनावी कयास 

उमाकांत रजक के राजनीतिक करियर की शुरुआत झामुमो से करने वाले उमाकांत रजक बाद में आजसू (AJSU-P) में शामिल हुए थे और 2009 में विधायक बने। हालांकि, 2014 में भाजपा के अमर कुमार बाउरी से हार गए। 2019 के चुनाव में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, जिसमें बाउरी को 67,739 वोट मिले थे, जबकि रजक को 58,528 वोट मिले थे। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

Assembly Election 2024: पूर्व मंत्री उमाकांत रजक की राजनीतिक चुप्पी, झामुमो में मच रहा है हड़कंप

उमाकांत रजक, आजसू पार्टी, झारखंड विधानसभा चुनाव, चंदनक्यारी, NDA गठबंधन, BJP, झामुमो   #UmakantRajak #AJSUParty #JharkhandElection #Chandankyari #NDAAlliance #BJP #JMM


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!