Bokaro: चक्रवाती तूफान ‘दाना’ की गंभीर आशंका के कारण रेलवे ने तटीय ओडिशा से होकर गुजरने वाली करीब 178 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसमें झारखंड राज्य की कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं, जिसमें बोकारो रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली सात प्रमुख ट्रेनें भी शामिल हैं। रद्द की गई ट्रेनों में दिल्ली जाने वाली अधिकतर ट्रेनें, जिनमें राजधानी एक्सप्रेस भी शामिल है, प्रभावित हुई हैं। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, 24 और 25 अक्टूबर को बोकारो से होकर गुजरने वाली निम्नलिखित ट्रेनें रद्द की गई हैं-
ट्रेन नंबर 12801 पुरुसोत्तम एक्सप्रेस (दिल्ली जानेवाली) 25 अक्टूबर
ट्रेन नंबर 12802 पुरुसोत्तम एक्सप्रेस (पूरी जानेवाली) 24 अक्टूबर
ट्रेन नंबर 22823 भुवनेश्वर -नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 25 अक्टूबर
ट्रेन नंबर 22824 नई दिल्ली -भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस 24 अक्टूबर
ट्रेन नंबर 02832 भुवनेश्वर -धनबाद गरीब रथ एक्सप्रेस 25 अक्टूबर
ट्रेन नंबर 02833 धनबाद-भुवनेश्वर गरीब रथ एक्सप्रेस 24 अक्टूबर
ट्रेन नंबर 12875 पूरी -नई दिल्ली नीलांचल एक्सप्रेस 25 अक्टूबर
बोकारो में येलो अलर्ट
चक्रवातीय तूफान दाना के असर के चलते 24 से 26 अक्टूबर के बीच राज्य के बोकारो, गिरिडीह, धनबाद, देवघर व अन्य ज़िले में 24 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक के लिए मेघ गर्जन,वज्रपात और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के झोंके चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम केंद्र,रांची के निदेशक अभिषेक आनंद ने खराब मौसम के दौरान लोगों से सावधानी बरतने, गर्जन ,वज्रपात और भारी बारिश के दौरान घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है. भारी से अत्यधिक भारी वर्षा वाले क्षेत्र के लोग निचले इलाके में नहीं जाने की भी अपील की है. Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
ओडिशा और पश्चिम बंगाल तटों के लिए चक्रवात चेतावनी
बंगाल की पूर्व-मध्य खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान “दाना” (दाना के रूप में उच्चारित) पिछले 6 घंटों के दौरान 15 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया और आज, 23 अक्टूबर को 0830 बजे IST पर, 16.5° उत्तर अक्षांश और 89.6° पूर्व देशांतर के पास उसी क्षेत्र में, जो पारादीप (ओडिशा) से लगभग 520 किमी दक्षिण-पूर्व, सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल) से 600 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व और खेपुपारा (बांग्लादेश) से 610 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व, पर केंद्रित था।
इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 24 तारीख की सुबह तक उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है और 24 तारीख की रात और 25 अक्टूबर, 2024 की सुबह के दौरान पुरी और सागर द्वीप के बीच भितरकनिका और धमारा (ओडिशा) के करीब उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल तटों को 100-110 किमी प्रति घंटे से 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में पार करने की संभावना है। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x