Bokaro: बोकारो के डॉ. राधाकृष्ण सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स द्वारा 26 अक्टूबर 2024 को गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल के भाई नंदलाल जी सभागार में जोशीले अंदाज़ में क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनिल कुमार (सी.जी.एम. वर्क्स & सर्विसेज बीएसएल), सिस्टर कमला पॉल, उपाध्यक्ष डॉ. राधाकृष्णन सहोदया कॉम्प्लेक्स, होली-क्रॉस पब्लिक स्कूल चंदनक्यारी, और क्विज़ मास्टर्स नटशेल जी.के. के सह-संस्थापक कृष अग्रवाल और कौशिक समद्दर उपस्थित थे। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
आयोजन से विद्यार्थियों में बढ़ी प्रतिस्पर्धा की भावना
जीजीईएस के अध्यक्ष तरसेम सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है, जिससे वे भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार हो सकते हैं। इस अवसर पर जीजीईएस के सचिव एस.पी. सिंह, जीजीपीएस प्राचार्य श्री सौमेन चक्रवर्ती, डी.ए.वी. सेक्टर IV के प्राचार्य एस.एस. कर, आदर्श विद्या मंदिर के प्राचार्य रंजीत कुमार, और पेंटाकोसटल असेंबली स्कूल की प्राचार्या करुणा प्रसाद भी उपस्थित रहे। स्वागत भाषण में चक्रवर्ती ने भारतीय संस्कृति और विरासत का सम्मान करने की प्रेरणा दी।
तीन राउंड में हुई प्रतियोगिता, एम.जी.एम. स्कूल विजेता
क्विज़ प्रतियोगिता तीन राउंड में आयोजित की गई, जिसमें प्राचीन विज्ञान, साहित्य, चिकित्सा, संगीत और फिल्मों पर आधारित प्रश्न पूछे गए। एम.जी.एम. स्कूल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि डी.पी.एस. स्कूल सेक्टर 4 और श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल ने क्रमशः प्रथम और द्वितीय रनर अप का स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में कुल 23 स्कूलों ने भाग लिया, और विजेताओं को पदक, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
मुख्य अतिथि ने बढ़ाया प्रतिभागियों का उत्साह
मुख्य अतिथि अनिल कुमार ने विजेताओं का सम्मान करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने डॉ. राधाकृष्ण सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स के अध्यक्ष श्री ए.एस. गंगवार और कार्यकारी समिति के योगदान की प्रशंसा की। सिस्टर कमला पॉल ने विद्यार्थियों को अपनी सांस्कृतिक धरोहर को जानने का महत्व बताया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन महासचिव श्री विश्वजीत पात्रा ने किया, जिससे आयोजन का समापन हुआ।
Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
#Bokaro #QuizCompetition #MGMSchool #GGPS #DrRadhakrishnanComplex