Bokaro: बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) में निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने अत्याधुनिक ऑटोमेटेड बायो-केमिस्ट्री और हिमेटोलॉजी एनालाइजर तथा हाई प्रेशर लिक्विड क्रोमेटोग्राफी (एचपीसीएल) का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (परियोजनाएँ एवं सामग्री प्रबंधन) सी आर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (एसआरयू) पी के रथ, बीजीएच प्रभारी डॉ बी बी करुणामय सहित अन्य वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी मौजूद थे।
स्वास्थ्य क्षेत्र में बढ़ी सुविधा, मरीजों को मिलेगा लाभ
नई तकनीकों से लैस इन उपकरणों की मदद से हीमोग्लोबिन संबंधी आनुवांशिक बीमारियों की पहचान अब आसान हो गई है। थैलिसीमिया और सिकल सेल एनीमिया जैसी गंभीर बीमारियों के निदान में यह तकनीक तेजी से काम करेगी। बीजीएच में बोकारो और आस-पास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मरीज आते हैं, जिनके लिए यह सुविधा अत्यधिक लाभकारी साबित होगी।
जनहित में महत्वपूर्ण पहल
तिवारी ने कहा कि बीजीएच का उद्देश्य क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। नई तकनीकों की शुरुआत से उपचार की प्रक्रिया और भी सटीक और प्रभावी होगी। इसके अलावा, क्षेत्र के चिकित्सकों को इन उपकरणों का उपयोग कर अत्याधुनिक ढंग से मरीजों की देखभाल में सहायता मिलेगी।