Bokaro: सतर्कता विभाग द्वारा चलाए जा रहे तीन माह के सतर्कता जागरूकता अभियान-2024 के तहत, आज 28 अक्टूबर को डीएवी इस्पात विद्यालय, सेक्टर 09/ई में विद्यार्थियों के लिए निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का विषय था “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि।” इस प्रतियोगिता में स्कूल के 85 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि की उपस्थिति
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महा प्रबंधक (सतर्कता) और ए सी वी ओ, श्री ज्ञानेश झा, सतर्कता विभाग के सहायक महाप्रबंधक श्री शनि रंजन, स्कूल के प्रधानाचार्य श्री सुनील कुमार, तथा अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे। इन गणमान्य व्यक्तियों ने विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों और सतर्कता के महत्व के बारे में जानकारी दी।
नैतिक मूल्यों की जागरूकता
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में नैतिक मूल्यों और अखंडता को विकसित करने के लिए जागरूकता फैलाना था। सीनियर ग्रुप के विद्यार्थियों के लिए निबंध प्रतियोगिता तथा जूनियर ग्रुप के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस पहल का लक्ष्य बच्चों में सत्यनिष्ठा की भावना को बढ़ावा देना था, ताकि वे भविष्य में जिम्मेदार नागरिक बन सकें।
विजेताओं को पुरस्कार
कार्यक्रम के विजेताओं को 02 नवंबर 2024 को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के समापन समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों में नैतिकता और सतर्कता की भावना को मजबूत करने में मदद मिलेगी।
#सतर्कता #नैतिकमूल्य #विद्यार्थी #बोकारो #प्रतियोगिता #शिक्षा #समृद्धि #सत्यनिष्ठा