Hindi News Politics

बोकारो और जगन्नाथपुर: झारखंड की चुनावी जंग में सबसे बड़ा और सबसे छोटा निर्वाचन क्षेत्र


Bokaro: झारखंड आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी में पूरी तरह जुट गया है, जहां मतदान दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को आयोजित होगा, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी। इन चुनावों में लगभग 2.60 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 11.84 लाख नए मतदाता, 1.13 लाख PwD, थर्ड जेंडर और 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

पहले चरण में, 13 नवंबर को 43 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा, जिसमें 533 महिलाएं और 900 से अधिक 100 वर्ष पार करने वाले वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं। इस चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की 2019 की जीत के बाद नए समीकरणों को लेकर सभी राजनीतिक दलों की नजरें टिकी हैं।

बोकारो: मतदाताओं के मामले में सबसे बड़ा क्षेत्र 

बोकारो जिले का विधानसभा क्षेत्र राज्य में सबसे ज्यादा मतदाताओं वाला क्षेत्र है, जहां कुल 5,73,742 मतदाता हैं। बोकारो में 588 मतदान केंद्र है। इसके बाद रांची जिले के हटिया में 4,48,166, धनबाद में 4,33,191 और कांके में 4,15,081 मतदाता दर्ज हैं। इसके बाद मांडू निर्वाचन क्षेत्र का स्थान है, जहां कुल 3,86,617 मतदाता हैं। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

छोटे निर्वाचन क्षेत्र और मतदाताओं का संतुलन 

राज्य में सबसे छोटे निर्वाचन क्षेत्रों में साहिबगंज के बरहेट का स्थान है, जहां 1,95,453 मतदाता हैं। इसके बाद मझगांव (1,92,939), चक्रधरपुर (1,81,771), और तोरपा (1,81,744) जैसे निर्वाचन क्षेत्र हैं। सूची में सबसे कम मतदाता पश्चिमी सिंहभूम के जगन्नाथपुर में हैं, जहां मात्र 1,74,375 मतदाता हैं।

बोकारो का राजनीतिक भविष्य और मतदाताओं की भूमिका  

बोकारो विधानसभा क्षेत्र में, जो झारखंड का सबसे बड़ा निर्वाचन क्षेत्र है, 5,73,742 मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रमुख उम्मीदवारों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है। इस बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) से दो बार विधायक रह चुके बिरेनची नारायण और कांग्रेस की श्वेता सिंह जैसे दिग्गज मैदान में हैं। बोकारो के विशाल मतदाता आधार ने इस क्षेत्र को चुनावी रणनीतिकारों के लिए प्रमुख केंद्र बना दिया है।  Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

 

 #BokaroElection2024, #बोकारोचुनाव2024, #BiranchiNarayan, #बिरेनची_नारायण, #SwetaSinghCongress, #श्वेता_सिंह, #JMMRajeshMahato, #राजेश_महतो, #BJPvsCongress, #बीजेपी_कांग्रेस_मुकाबला, #VikasAurVishwas, #विकास_और_भरोसा, #YouthEmpowerment, #युवा_सशक्तिकरण, #JharkhandElections, #झारखंडचुनाव, #AdiwasiRights, #आदिवासी_अधिकार, #BokaroLargestConstituency, #बोकारो_बड़ा_निर्वाचन_क्षेत्र, #VoteForChange, #परिवर्तन_के_लिए_वोट, #JharkhandPolitics, #झारखंड_राजनीति   Source – https://www.deccanherald.com/elections/jharkhand/jharkhand-assembly-elections-2024-smallest-and-biggest-constituencies-in-state-in-terms-of-voters-in-2019-3241264


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!